इंदौर मध्य प्रदेश जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के नेतृत्व में आज दिनांक 21 जून 25 को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर वन स्टॉप सेंटर इंदौर में योगा का आयोजन किया गया। प्रशासक डॉक्टर वंचना सिंह परिहार,समस्त स्टाफ एवं अन्य उपस्थित रहे। भारत सरकार द्वारा हिंसा पीड़ित महिलाओं को 24 घंटे सातों दिन एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधा देने के लिए संचालित कार्यालय वन स्टॉप सेंटर इंदौर जिले में बहुत अच्छा काम कर रहा है और महिलाओं को परामर्श, पुलिस, चिकित्सा, विधिक ,अस्थाई आश्रय सहायता प्रदान करने के साथ साथ उनको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके प्रकार से प्रशिक्षण शिविर और स्टॉल लगवाए जाते हैं और उनकी योग्यता अनुसार नौकरी लगवाई जाती है। इस आधार पर महिलाओं को मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए योगाभ्यास भी करवाया गया। हाल ही में भारत सरकार की टीम के द्वारा इंदौर वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण किया गया जिसमें वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली और संचालन की तारीफ की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा को मीडिया टीम ने कहा कि यह राष्ट्रीय मॉडल की तरह है। हितग्राहियों से बात की और उनकी संतुष्टि से मीडिया की टीम बहुत प्रभावित हुई।
योग हमेशा जीवन को नई ऊर्जा देता है और सकारात्मक रहना सिखाता है। वन स्टॉप सेंटर में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर सबके साथ मिलकर सामूहिक योगा करके जीवन को सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment