Policewala
Home Policewala शक्ति सिंह अजीत भईया के हस्तक्षेप से मजदूरों को मिला बकाया भुगतान
Policewala

शक्ति सिंह अजीत भईया के हस्तक्षेप से मजदूरों को मिला बकाया भुगतान

[10:48 am, 21/06/2023] +91 77249 62323: घंसौर – तहसील मुख्यालय घंसौर सहित आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं किन्तु इन करोड़ों रुपये की लागत कराये जाने वाले निर्माण कार्यों का फायदा आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है इन निर्माण कार्यों में स्थानीय मजदूरों को काम देने में ठेकेदार न केवल आनाकानी करते हैं बल्कि जिन लोगों को जैसे तैसे रोजगार भी मिल जाता है ऐसे मजदूरों को हफ्तों तक मजदूरी भुगतान नहीं किया जाता आलम यह है कि ऐसे अनेक मजदूरों को ठेकेदार द्वारा अपमानित कर काम लिया जाता है तथा लंबे समय तक भुगतान रोका जाता है यदि मजदूर अपना बकाया भुगतान मांगने की गलती कर दे तो उसे अपमानित कर निर्माण स्थल से भगा दिया जाता है एक ऐसा ही मामला तहसील मुख्यालय घंसौर में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल के ठेकेदार का सामने आया है जहां ठेकेदार से बकाया मजदूरी भुगतान मांगने वाले मजदूरों को ठेकेदार ने अपमानित कर भगा दिया जिसके उपरांत व्यथित और ठेकेदार के हाथों अपमानित हुए मजदूर कुंवर शक्ति सिंह के पास पहुंचे मामले की भलीभांति समझते हुए शक्ति सिंह सभी मजदूरों के साथ निर्माण कार्य स्थल पहुंचे जहां उन्होंने बकाया मजदूरी भुगतान और मजदूरों को अपमानित करने पर ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाई वहीं मजदूरों ने मामले में ठेकेदार के विरूद्ध पुलिस थाना घंसौर में भी शिकायत दर्ज करायी है बताया गया है कि कुंवर शक्ति सिंह के हस्तक्षेप के उपरांत विगत 19 जून को ठेकेदार ने मजदूरों का बकाया भुगतान कर दिया है लेकिन ठेकेदार द्वारा अपमानित किये जाने के मामले में अब भी कार्रवाई की मांग की जा रही है उल्लेखनीय है कि मजदूरों द्वारा सौंपे गए शिकायत आवेदन पत्र में बताया गया है कि आवेदक जयकुमार कुमरे पिता अंतराम कुमरे निवासी ग्राम लुटमरा थाना घंसौर एवं अन्य मजदूर सी.एम. राईज स्कूल घंसौर के निर्माण कार्य में मजदूरी करते है सी.एम. राईज के ठेकेदार विजय पटेल द्वारा आवेदक एवं इनके साथ काम करने वाले मजदूरों का लंबे समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसे लेकर दिनांक 18 जून को सभी मजदूरों द्वारा बकाया भुगतान की मांग की गई इससे ठेकेदार गुस्से में आ गया तथा आवेदक एवं अन्य मजदूरों से अभद्रता करते हुए कहने लगा कि तुम्हारे पैसे नहीं दूंगा तुम्हे जो करना है कर लो इसके बाद मजदूरी भुगतान नहीं किया तथा सभी मजदूरों को सीएम राइज निर्माण परिसर से अपमानित कर बाहर निकाल दिया।

रिपोर्टर यशवंत सिंह राजपूत

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...