Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सामुहिक योग किया</span>
Policewala

योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सामुहिक योग किया

ग्यारहवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज जिला स्तरीय कार्यक्रम संजय गांधी उद्यान मंदसौर में हुआ संपन्न

पशुपतिनाथ मंदिर, धर्मराजेश्वर मंदिर, गांधी सागर में भी हुए विशेष योग के कार्यक्रम

मंदसौर 21 जून 25/ ग्यारहवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज संजय गांधी उद्यान मंदसौर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सामुहिक योग कार्यक्रम में सम्मिलित होकर योग किया। इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य” थी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी हुआ। इसके साथ ही जिले के ऐतिहासिक स्थानों में पशुपतिनाथ मंदिर आराधना हाल, धर्मराजेश्वर मंदिर एवं गांधीसागर के अलावा आयुष्मान आरोग्य मंदिर, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, सभी नगरीय निकायों में सामूहिक योग अभ्यास किया गया।

जिले भर की विभिन्न संस्थाओं में भी सामूहिक योग के कार्यक्रम हुए। योग दिवस पर पूरे जिले का वातावरण योगमय हो गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, श्री सुरेन्द्र जैन, श्री बंशीलाल टांक, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, योग संस्थाएं, विद्यार्थी, शिक्षक गण व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पत्रकार सामूहिक योग में शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि आज बड़े ही हर्ष का दिन है, आज हम सभी को दोगुना आनंद की प्राप्ति हो रही है। भारत ने प्राचीन काल से ही योग के महत्व को समझा। और उसी दिशा में हम आगे बढ़ रहे है। योग का संदर्भ और महत्व भिन्न-भिन्न समय में भिन्न भिन्न रहा। प्रत्येक सभ्यता में इसके स्वरूप को देखा है। स्वस्थ रहने के लिए ही योग नहीं बल्कि समाधि और ध्यान के लिए भी योग किया जाता है। बल और बुद्धि के लिए एकाग्र होना पड़ता है उसमें भी योग की साधना लगती है। योग को आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है। योग स्वस्थ रहने के लिए संदेश देता है। प्रातः उठने का महत्व को जाने, योग साधना करके व्यक्ति स्वस्थ बना रहता हैं। योग की नियमित दिनचर्या बनाएं। परिवार के लिए अनिवार्य करें। योग से व्यक्ति मिट्टी और प्रकृति से संपर्क में रहता है। स्वस्थ रहने की दिनचर्या योग से मिलती है, इसके लिए परिवार को प्रेरणा दें। विश्व कल्याण के सनातन भाव को बढ़ाते हुए आगे बढ़े। सभी योग करें, सभी निरोग रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा स्केटिंग के माध्यम से योग का प्रदर्शन किया गया।

रिपोर्टर-जीतेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...