Kanker CG News: छत्तीसगढ़ में मलोरिया का संकट छाया हुआ है. कांकेर जिले में मलेरिया के चलते नक्सल मोर्चे में तैनात बस्तर फाइटर के जवान की मौत हो गई. कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर इलाके में जवान की ड्यूटी लगाई गई थी. जवान दो दिन तक छिंदपुर के जंगलों में ड्यूटी करने के बाद मलेरिया से संक्रमित निकला. जिसकी बुधवार को इलाज के दौरान जान चली गई.
जवान के शरीर के अंगों ने काम करना कर दिया था बंद
जवान पहले से पीलिया से संक्रमित था. जंगल में ड्यूटी लगने के दौरान उसे मलेरिया हो गया. जिसके चलते जवान के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. उसकी स्थिति नाजुक हो गई और ऑर्गन फेल हो गए. उसे मेकाहारा से बालाजी हॉस्पिटल रायपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने मीडिया से बताया कि, आरक्षक उत्तम मंडावी के कई अंग काम नहीं कर रहे थे. जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था. जवान को पीलिया कब से था, यह जानकारी परिजनों से जुटाई जा रही है.
मुख्य सचिव ने HC में पेश किया जवाब
छत्तीसगढ़ में मलेरिया और डायरिया (CG Diarrhea and Malaria Case) का प्रकोप छाया हुआ है. इस मामले को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) में सुनवाई चल रही है. वहीं मुख्य सचिव ने बुधवार को हाईकोर्ट में जवाब पेश किया है. जवाब में कहा गया है कि शासन और प्रशासन मलेरिया और डायरिया कंट्रोल के लिए जुटकर कार्य कर रहा है. सभी प्रभावित क्षेत्रों में मरीजों का इलाज के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. इलाज और जांच के बाद दवा दी जा रही है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि मरीजों को इलाज से वंचित नहीं होना पड़ेगा. चीफ जस्टिस की डि
[6:09 am, 26/7/2024] +91 90981 01808: “जेल प्रहरी की मौत को पुलिस समझ रही थी रोड एक्सीडेंट, वह निकला मर्डर केस, वीडियो बना हत्या की वजह
षड्यंत्रपूर्वक प्रहरी की हत्या करने के आरोप में सुरेश बघेल निवासी, साधुराम नाग व कामेश्वर बघेल उर्फ कामेश सभी निवासी ग्राम तालनार थाना पुसपाल जिला सुकमा हाल पता नेगीगुड़ा जगदलपुर को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से मृतक का क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल व तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
हरिहर सिंह ठाकुर पुलिस वाला न्यूज जगदलपुर
Leave a comment