इंदौर मध्य प्रदेश
क्राइम ब्रांच कि कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से कुल 12 ग्राम ब्राउन शुगर (अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 01 लाख रू) जप्त ।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न थानों में जहरीली शराब व अवैध मादक पदार्थ तस्करी के अपराध पंजीबद्ध रह चुके है ।
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों केअनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि संदिग्ध पुरुष मित्र बंधु नगर , श्री राम मंदिर पर ब्राउन शुगर के टिकट बेचने के लिए आ रहा हैं । मुखबिर सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कनाडिया कि कार्यवाही में संदिग्ध कि दो पहिया वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम (1) लखन उर्फ लक्की होलकर पिता घनश्याम राव होलकर निवासी मकान मित्र बंधु नगर इंदौर बताया । आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग 12 ग्राम ब्राउन शुगर होना पाया गया ।
आरोपी के कब्जे से 12 ग्राम ब्राउन शुगर, मोबाइल और दो पहिया वाहन जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना कनाडिया इन्दौर पर अपराध धारा 8/21 NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, एवं उक्त मादक पदार्थ कहां से लाया गया उसके स्रोत के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment