Policewala
Home Policewala ऑनलाइन वेबसाईट के माध्यम से सट्टा संचालित करने वाली अंतराज्यीय गैंग के फरार 02 आरोपी क्राईम ब्राँच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।
Policewala

ऑनलाइन वेबसाईट के माध्यम से सट्टा संचालित करने वाली अंतराज्यीय गैंग के फरार 02 आरोपी क्राईम ब्राँच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश

“वरुण ऑनलाइन हब” ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित करने वाले उक्त प्रकरण में कुल 08 आरोपी पकड़ाए।

वेबसाईट के माध्यम से सैकड़ों गेम्स पर खिलाया जाता था ऑनलाइन सट्टा।

आरोपियों के द्वारा देशभर के फर्जी बैंक अकाउंट्स एवं सिमकार्ड का दुरउपयोग कर करते थे ट्रांजेक्शन।

आरोपियों की उक्त फ्लैट से संचालित सट्टा कॉल सेंटर की 20 वे नंबर की थी ब्रांच।

ग्राहक की रिक्वायरमेंट के हिसाब से आरोपियों के द्वारा जनरेट की जाती थी वर्चुअल आईडी।

आरोपियों के द्वारा संयोगितागंज क्षेत्र के ऊषागंज स्थित फ्लैट के सेकेंड फ्लोर में वेबसाईट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर Link भेजकर, लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा।

अपराध क्रमांक 42/25

धारा – 3/4 गैंबलिंग एक्ट एवं 112 BNS

घटना दिनांक – 04/03/2025

घटना स्थल– 2/3 उषागंज सेकंड फ्लोर संयोगितागंज

पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे सेजब्त सामग्री – 29 मोबाइल,01 कंप्यूटर, 02 लैपटॉप,7 चेकबुक, 04 पासबुक, एटीएम कार्ड, नगदी एवं ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा जप्त

वर्तमान में जब्त सामग्री – 6.5 लाख रुपए नगदी, 01 एर्टिगा कार एवं 3 मोबाइल

पूर्व में गिरफ्तार आरोपीयो के नाम:–

(1). हिमांशू खण्डेलवाल निवासी महावीर नगर इंदौर,
(2). रविन्द्र गौतम निवासी जिला गोण्डा उ. प्र,
(3). विवेक कुमार निवासी जिला भरतपुर राजस्थान
(4). अमित कुमार मण्डल निवासी जिला मधुवनी बिहार ,
(5). कृष्णा कुमार निवासी जिला मधुवनी बिहार
(6). कन्हैया पाण्डे निवासी जिला मधुवनी बिहार

वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी:–

(7). निखिल खंडेलवाल उम्र 32 वर्ष निवासी महावीर नगर इंदौर*
{12 वी तक पढ़ा है, संयोगितांज स्थित फ्लैट आरोपी के द्वारा किराए पर लिया गया था जहां से ऑनलाइन सट्टे खिलाया जा रहा था।}

(8).लक्की चौहान उर्फ अभिजीत चौहान उम्र 31 वर्ष निवासी मानवता नगर इंदौर*
{Be इंजीनियर है और आरोपी के फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराने का कार्य करना कबूला है।}

इंदौर शहर में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि संयोगितागंज क्षेत्र के ऊषागंज स्थित फ्लैट के सेकेंड फ्लोर में ऑनलाइन गेमिंग का सट्टा संचालित किया जा रहा है।* मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त स्थान में कुछ व्यक्तियो जो की लैपटॉप एवं मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे, पुलिस टीम द्वारा आरोपी (1). हिमांशू खण्डेलवाल , (2). रविन्द्र गौतम (3). विवेक कुमार (4). अमित कुमार मण्डल (5). कृष्णा कुमार (6). कन्हैया पाण्डे को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा Link के माध्यम “वरुण आनलाईन हब” बेवसाइट पर रुपयो पैसो से (हार-जीत) का दाव लगाकर सट्टा खिलवाया जाता था, एवं आरोपियों ने बताया कि जिन ग्राहकों को सट्टा लगाना रहता था उनसे पेमेंट अलग–अलग बैंक खातों में प्राप्त करके उन्हें Link भेजकर “वरुण आनलाईन हब” वेबसाईट की आईडी एवं पासवर्ड ग्राहकों को देते है एवं उस आईडी पर जितने रुपये उक्त व्यक्ति ने जमा किये हैं उसके पाईंट उनको उस आईडी पर देते है। जिसके बाद उक्त व्यक्ति “वरुण आनलाईन हब” वेबसाईट में उपलब्ध (24*7) गेम खोलकर हार–जीत का दाव लगाकर सट्टा खेलता था। आरोपियों के कब्जे से 29 मोबाइल,01 कंप्यूटर, 02 लैपटॉप,7 चेकबुक, 04 पासबुक, एटीएम कार्ड्स, नगदी एवं ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा जप्त करके, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में गेमलिंग एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

उक्त प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीयो ने पूछताछ में बताया था की (7). निखिल खंडेलवाल के द्वारा संयोगितांज स्थित फ्लैट किराए पर लिया गया था जिसके निर्देशन में ऑनलाइन सट्टे खिलाया जा रहा था। (8).लक्की चौहान उर्फ अभिजीत चौहान उम्र 31 वर्ष निवासी मानवता नगर इंदौर के फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराने का कार्य करना बताया है जिसपर क्राईम ब्रांच के द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 लाख 50 हजार रुपए, 01 एर्टिगा कार के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

शासकीय हाईस्कूल मुराछ के प्रधानाचार्य रामभुवन बागरी हुए सेवानिवृत्त, भावभीनी विदाई में सामिल हुये।

पन्ना मध्यप्रदेश पवई विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल मुराछ में पदस्थ प्रधानाचार्य रामभुवन...

शासकीय उचित मूल्य दुकान में ताला तोड़कर खाद्यान्न चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।।

पन्ना मध्यप्रदेश फरियादी अंकुश सोनी पिता राजकुमार सोनी उम्र 28 साल निवासी...

नवज्योत ब्राइट फ्यूचर एकेडमी गोयला विद्यालय में मनाया प्रवेशोत्सव

सरवाड़/अजमेर आज 1 जुलाई को विद्यालय विद्यालय खुलते ही विद्यालयों में हुई...

कलेक्टर, एडीएम एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 84 मामलों में सुनवाई की

मंदसौर 1 जुलाई 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर श्रीमती अदिती...