Policewala
Home Policewala पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किया जा रहा समर कैंप
Policewala

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किया जा रहा समर कैंप

बच्चियों को दी गई गुड टच, बैड टच की जानकारी

बच्चों को रचनात्मक कला में कराया जा रहा प्रशिक्षित

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
दिनांक 22/05/25

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में पुलिस लाइन टीकमगढ़ परिसर में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ आत्मरक्षा तथा सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।


समर कैंप के अंतर्गत प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को विभिन्न गतिविधियों जैसे डांस, चित्रकला, क्विज आदि का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशेष रूप से बच्चियों को आत्मरक्षा हेतु जूडो/कराटे का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है ताकि वे आपातकालीन परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा कर सकें।
इसीक्रम में आज दिनांक 22 मई 2025 को समर कैंप में जुंबा डांस के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया’’, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया डांस क्लास में शामिल बच्चों को जिला महिला प्रकोष्ठ शाखा द्वारा बिस्किट एवं चॉकलेट वितरित कर प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त, ’’महिला प्रकोष्ठ शाखा की ओर से समर कैंप में भाग ले रही बच्चियों को गुड टच, बैड टच की जानकारी दी गई।’’ उन्हें यह समझाया गया कि किसी भी प्रकार की अनुचित हरकत या असुविधा महसूस होने पर वे अपने शिक्षकों, माता-पिता को तत्काल सूचित करें। साथ ही, अजनबियों द्वारा दिए गए खाने-पीने के सामान को न लें।

इस जागरूकता कार्यक्रम में ’महिला प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा, महिला आरक्षक मानसी तिवारी, कीर्ति बुंदेला’ डांस प्रशिक्षक वाहिद सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया। यह समर कैंप न केवल बच्चों के कौशल विकास का माध्यम बन रहा है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वासी और सतर्क बनने के लिए भी प्रेरित भी कर रहा है।

रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अमरपाटन पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध बडी कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश 126 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों...

टूरिज्म क्विज में चमके डिण्डौरी के होनहार विद्यार्थी — विजेता टीमों को पर्यटन भ्रमण कूपन, करेंगी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में...

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...