मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर एवं एसडीओपी अमरपाटन श्रीमति प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी ताला निरीक्षक पंचराज सिंह द्वारा आरोपी को सीधे जिले से किया गया दस्तयाब
*विवरण दिनांक 18/4/25 को डायल 100 को एक महिला के कुएं में गिरे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर 100 डायल मौके पर पहुंची तो देखा एक महिला कुएं में गिरी थी जिसे ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला। महिला के कमर एवं पैर में अधिक चोट होने से 100 डायल में तैनात पुलिसकर्मी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर महिला को उपचार हेतु एंबुलेंस की मदद से एसजीएमएच रीवा पहुंचाया गया । तत्पश्चात अस्पताल में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ किए जाने पर पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि वह रीवा जिले की रहने वाली है। मजदूरी की तलाश में समान तिराहा रीवा में खड़ी हुई थी तभी एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति महिला के पास आया और बोला कि बालू रखने का काम करने ताला चलना है। महिला उस व्यक्ति (आरोपी) के साथ मजदूरी हेतू ताला चली गई जहां आरोपी द्वारा महिला के साथ गलत कृत्य किया गया । महिला ने भागने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे धक्का देकर कुएं में गिरा दिया । महिला के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को महिला के कुएं में गिरे होने की जानकारी मिली तो उन्होंने 100 डायल को सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति चंचल नागर एवम एसडीओपी अमरपाटन श्रीमति प्रतिभा शर्मा को पीड़ित महिला से आवश्यक पूछताछ कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। जिनके द्वारा थाना प्रभारी ताला के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए आरोपी की तलाश हेतू रात भर कई संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। इस हेतू तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सीधी पुलिस की भी मदद ली गई जिसमें पुलिस को सफलता मिली। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को सीधी जिले से खोज निकाला गया है । जिसे पूछताछ एवम अन्य आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय पेश किया गया।
*सराहनीय भूमिका निरीक्षक पंचराज सिंह, एस आई दीपांकर, एएसआई कौशल्या देवी,सहायक निरीक्षक सुरेंद्र पांडे आर.907 गजराज सिंह ,आरक्षक 13 आशीष कुमार मिश्रा, आरक्षक 1022 राकेश पटेल, महिला आरक्षक 976 अंकिता कावडे एवं साइबर सेल से आरक्षक 902संदीप सिंह परिहार ,आरक्षक 52सुशील द्विवेदी
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment