Policewala
Home Policewala मुस्लिम समाज ने ईद को लेकर सोलह मांग की
Policewala

मुस्लिम समाज ने ईद को लेकर सोलह मांग की

फिरोजाबाद

जिलाधिकारी रमेश रंजन जी,/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित जी,
से मुस्लिम समाज के प्रमुख त्योहार अलविदा जुमा, ईद उल फित्र पर होने वाली व्यवस्थाओं के लिए 16 सूत्रीय मांग पत्र,

मुस्लिम समाज का पवित्र रमजान का आखिरी जुमा अलविदा 28 अप्रैल का है
उसके बाद चंद्र दर्शन के अनुसार ईद 31 मार्च या 1 अप्रैल को होगी
ईद उल फित्र का त्योहार है मुस्लिम समाज में यह सबसे प्रमुख त्यौहार होता है ईद के त्यौहार को प्यार मोहब्बत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसमें नगर की प्रमुख ईदगाह
जामा मस्जिद
शाही मस्जिद
सहित प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाती है,

         
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने ईद उल फित्र के त्योहार पर व्यवस्थाओं की मांग करते हुए कहा,
1, ईद उल फित्र की चांद रात को पूरी रात बुजुर्ग नौजवान बच्चे व युवतियां महिलाएं बाजारों में देर रात तक खरीदारी करते हैं जिससे सभी बाजारों में भीड़ रहती हैं,
बाजारों में पुलिस के जवान के साथ महिला पुलिस की भी व्यवस्था की जाए,
2, नगर निगम द्वारा प्रमुख मस्जिदों सहित मुस्लिम बहुल क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर चूना पट्टी बिजली पानी और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किया जाए,
3, पेयजल आपूर्ति सुबह, दोपहर,शाम, सुचारू रखी जाए,
4, जिन मोहल्ले में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं खासकर नई आबादी मैं विशेष अभियान चला कर सफाई की तुरंत व्यवस्था की जाए, 5, मस्जिदों व मुस्लिम इलाकों में सड़के जर्जर टूटी है
मैनहोल खुले हैं उन्हें तुरंत सही कराया जाए,
6, ईदगाह जाने वाले रास्तों की लिंक गलियों को सील किया जाए ताकि कोई आवारा जानवर भीड़ में ना घुस सके,
7, मैन रोड वह गलियों में बंद व खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तुरंत सही करा जाए और बदलवाया जाए,
8, टूटे जर्जर व लटके हुए विद्युत तारों को सही कराया जाए,
9, फूके हुए ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलवाया व सही कराया जाए,
10,ईद वाले दिन ट्रांसफार्मर फुक जाने पर मोबाइलिंक ट्रांसफार्मर की तुरंत व्यवस्था की जाए,
11, बिजली कटौती को ईद के दो दिन पहले और 3 दिन बाद तक मुक्त किया जाए,
12, 60 फूटा,रामगढ़, कश्मीरी गेट, बम्बे के पार नई आबादी में विशेष बिजली पानी साफ सफाई अभियान चलाकर व्यवस्थाएं की जाए,
13, मिश्रित आबादी वाले मस्जिदों व मुस्लिम इलाकों के आसपास पुलिस पिंकेट लगाई जाए ,
14, ईद वाले दिन ट्रैफिक की खास व्यवस्था की जाए ,
15, देहात शहर कस्बे में बिजली पानी साफ सफाई सुरक्षा के खास इंतजाम किया जाएं,
16, ईद उल फित्र के त्यौहार को देखते हुए गरीब लोगों के लिए राशन सामग्री का विशेष वितरण किया जाए,
पूरे जनपद में सभी संबंधित अधिकारियों को आदेशित करने की मेहरबानी करें,
जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सभी संबंधित अधिकारियों ने कहा कि आने वाले अलविदा जुमा व ईद उल फितर के त्योहार पर पहले से भी बेहतर व्यवस्थाएं की जाएगी
नगर निगम विद्युत विभाग और सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके आदेशित कर दिया गया है,
साथ में जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी ने कहा के ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 8:00 बजे
जामा मस्जिद में 8:15 बजे
शाही मस्जिद में 8:30 बजे पर होगी.
जिलाधिकारी रमेश रंजन,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित,
नगर आयुक्त नगर निगम ऋषि राज,
अपर जिलाधिकारी विशु राजा,
नगर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद,
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदोरिया,
नगर मजिस्ट्रेट शिव कुमार पांडे,
सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया,
एल आई यू प्रेमपाल सिंह
से मिलकर अलविदा जुमा व ईद उल फितर की व्यवस्थाओं के लिए पत्र सोपा.

 

रिपोर्ट-मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

लूट , वल्वा , हत्या बलात्कार जैसे जघन्य अपराध में शामिल सुशील की संपति जब्त

सुशील उर्फ सुनील उर्फ सट्टा पुत्र भीमसेन निवासी संतोष नगर गली नं0.09...

नगर परिषद शहपुरा में मस्टर घोटाला: पदाधिकारियों पर फर्जी नियुक्तियों के आरोप, पूर्व पार्षद ने RTI दस्तावेजों के साथ कलेक्टर को सौंपी शिकायत

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया नगर परिषद शहपुरा में फर्जी मस्टर नियुक्तियों...

डिंडौरी जिले में निःशुल्क शासकीय शव-वाहन सेवा का शुभारंभ, जनता को मिलेगी बड़ी राहत

डिंडौरी मध्यप्रदेश   जनता की सेवा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते...

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस सेवा से सेवानिवृत्ति हुए 3 पुलिस अधिकारियों को किया गया सम्मानित

कटनी मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम...