फिरोजाबाद
थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा थाना दक्षिण पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 231/2025 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस0 में वांछित अभियुक्त शिवा धाकरे उर्फ टैंटा पुत्र लाल कुमार धाकरे निवासी कटरा मोहल्ला थाना दक्षिण फिरोजाबाद को राजाराम की मूर्ति थाना दक्षिण से गिरफ्तार किया,,अभियुक्त शिवा धाकरे उर्फ टैंटा पुत्र लाल कुमार धाकरे ने दिनाँक 09-03-2025 को आशीष गुप्ता पुत्र श्री उमाशंकर गुप्ता निवासी पैमेश्वर गेट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद की आंख में मुक्का मार कर घायल कर दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना दक्षिण पर मुकद्दमा 231/2025 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस0 पंजीकृत किया गया था जिसे आज थाना दक्षिण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
गिरफ्तार अभियुक्त शिवा धाकरे उर्फ टैंटा पुत्र लाल कुमार धाकरे निवासी कटरा मोहल्ला थाना दक्षिण फिरोजाबाद अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम.प्र0नि0 योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 सिंहराज सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3.का0 1069 पवन चपराना थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4.का0 411 रिन्कू कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद
रिपोर्ट-मनोज कुमार फिरोजाबाद
Leave a comment