मानपुर
मुख्यालय के मानपुर थाना में आगामी त्यौहार होली एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई थाना प्रभारी मानपुर मुकेश मर्सकोले के द्वारा क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की गई शांति समिति की संबोधित करते हुए टी आई मुकेश मर्सकोले द्वारा पुलिस व्यवस्था को बताया गया कि क्षेत्र में चारों तरफ पुलिस बल मौजूद रहेगी।
पहली मर्तबा होगा जब अस्पताल में निरंतर 2 दिन तक पुलिस बल मौजूद रहेगी जिससे दुर्घटना में आए हुए मरीजों के लिए किसी के परिजन को भटकना नहीं पड़ेगा आम तौर पर रमजान का महीना और होली का त्यौहार एक साथ हैं इसलिए क्षेत्रवासी शांति पूर्वक त्यौहार मनाए।
थाना प्रभारी ने बताया कि विजौरी,मानपुर, बल्हौंढ होली के त्योहार पर पुलिस स्टाफ गस्ती के लिए तैनात रहेगी।शांति समिति के बैठक में अनुविभागीय अधिकारी मानपुर टी आर नाग जी,तहसीलदार कन्हैया दास पनिका,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश सोनी,भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ता हरीश विश्वकर्मा,पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष शारदा गौतम,ओपी द्विवेदी,सुरेश सिंह,अरुण त्रिपाठी,प्रतिष्ठित व्यापारी विकास गुप्ता,नगर के व्यापारी एवं पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट-कुलदीप गुप्ता
Leave a comment