Policewala
Home Policewala ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल का सफल आयोजन
Policewala

ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

जबलपुर : आज रात्रि 7:30 से 7:42 तक शहर में ब्लैकआउट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी नागरिकों ने पूर्ण सहयोग दिया। इस दौरान सभी लोगों ने अपने घरों, संस्थानों की रोशनी बंद रखी, और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों ने भी अपनी लाइट्स बंद कर दीं। पूरे शहर में ब्लैकआउट का सफलतापूर्वक पालन किया गया।

ब्लैकआउट के दौरान एक मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया, जिसमें यह परिकल्पित किया गया कि यदि किसी भवन में हमला होता है, तो उस स्थिति में अंधेरे में किस प्रकार से राहत और बचाव कार्य किया जा सकता है। इस ड्रिल में एक भवन में आग लगने और लोगों के फंसे होने का दृश्य तैयार किया गया।

                

SDRF, पुलिस, और सिविल डिफेंस की टीमों ने सक्रिय रूप से कार्य करते हुए भवन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस और मेडिकल टीम द्वारा घायलों को समय पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पूरे शहर में समन्वय के साथ सभी एजेंसियों ने मिलकर कार्य किया।

इस मॉक ड्रिल में सभी संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आपसी सहयोग से इसे सफल बनाया। नागरिकों ने भी ब्लैकआउट के दौरान पूर्ण सहयोग दिखाया, जिससे इस अभ्यास का उद्देश्य सफल रहा।

इस अभ्यास के माध्यम से यह जानकारी दी गई कि ब्लैकआउट की स्थिति में यदि कोई दुर्घटना होती है, तो उस समय क्या प्रतिक्रिया होनी चाहिए और किस प्रकार की तैयारी आवश्यक है। टीमों का प्रदर्शन सराहनीय रहा और इससे सभी को कई महत्वपूर्ण बातें सीखने को मिलीं।

साथ ही एक आत्मविश्वास भी उत्पन्न हुआ कि कम रोशनी या अंधेरे में भी, स्वयं को बिना प्रकट किए, हम राहत कार्य और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने जैसे कार्य सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

जबलपुर में सायरन के साथ ही छाया अंधेरा:12 मिनट तक बंद रही लाइटें; मॉक ड्रिल-मॉल पर गिरे बम, लोगों का किया गया रेस्क्यू
समदड़िया मॉल में शाम करीब चार बजे एक के बाद एक दो बम गिरे। धमाकों के चलते मॉल की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। मॉल के प्रथम बम गिरने से चारों ओर धुंआ फैल गया। मॉल में चीख-पुकार के साथ भगदड़ मच गई। मॉल में हमले की खबर मिलते ही सायरन बज उठे। एक-एक कर पुलिस, एम्बुलेंस, नगर निगम के फायर फाइटर के वाहन सायरन बजाते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। मॉल में फंसे लोगों को जमीन पर लेटने, टेबल के नीचे छिपने की सलाह देते हुए उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
आतंकी हमलों जैसी आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जबलपुर के चार स्थानों पर समदड़िया मॉल, गारमेंट क्लस्टर गोहलपुर, सिहोरा और पुराना गोरखपुर थाना पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

“मॉकड्रिल का कार्यक्रम कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय एवं उनकी टीम की निगरानी में सम्पन्न हुआ।”

नितेश कुमार बर्मन
( विशेष ब्यूरो )

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

शासकीय हाईस्कूल मुराछ के प्रधानाचार्य रामभुवन बागरी हुए सेवानिवृत्त, भावभीनी विदाई में सामिल हुये।

पन्ना मध्यप्रदेश पवई विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल मुराछ में पदस्थ प्रधानाचार्य रामभुवन...

शासकीय उचित मूल्य दुकान में ताला तोड़कर खाद्यान्न चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।।

पन्ना मध्यप्रदेश फरियादी अंकुश सोनी पिता राजकुमार सोनी उम्र 28 साल निवासी...

नवज्योत ब्राइट फ्यूचर एकेडमी गोयला विद्यालय में मनाया प्रवेशोत्सव

सरवाड़/अजमेर आज 1 जुलाई को विद्यालय विद्यालय खुलते ही विद्यालयों में हुई...

कलेक्टर, एडीएम एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 84 मामलों में सुनवाई की

मंदसौर 1 जुलाई 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर श्रीमती अदिती...