फिरोजाबाद
जनपद में माल निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 06-03-2025 को जनपद के विभिन्न थानों के 157 एनडीपीएस अभियोगों से सम्बन्धित कुल 32.794 किलोग्राम मादक पदार्थों (गांजा,चरस, डायजापाम, नशीला पाउड़र आदि) को जेआरआर वैस्ट मैंनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड एत्मादपुर जनपद आगरा में जनपदीय डीडीसी कमेटी की उपस्थिति में भस्मक भट्टी में नष्ट कराया गया । इस प्रकार अब तक जनपद में कुल एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित कुल 1470 अभियोगों में कुल 21 क्विंटल 10 किलोग्राम मादक पदार्थों को भस्मक भट्टी में नष्ट कराया जा चुका है
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment