Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">संगठित रहना है तो अनुरोध करना सीख जाइए भावलिगी संत आचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज</span>
Policewala

संगठित रहना है तो अनुरोध करना सीख जाइए भावलिगी संत आचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज

टीकमगढ़

भावी सिद्धों के सानिध्य में धर्मनगरी टीकमगढ़ में हो रही है त्रिकालवर्ती अनन्तानंत सिद्ध भगवंतों की महा-आराधना, श्री 1008 सिद्धचक्र महा- मण्डल विधान के द्वारा। गुरुवार की प्रातः काल की बेला में आचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज ने धर्म सभा में उपस्थित विशाल जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए प्रवचन में कहा –धन्य हैं वे जीव जिन्हें संसार से प्रीति नहीं है। जिन्हें मात्र परमात्मा से प्रीति है। आप जिस परिवार में रहते हैं, वह परिवार यदि आपके धर्म परिपालन में सहयोगी है तो अपना सातिशय पुण्य समझना। अक्सर देखा जाता है कि किसी परिवार में सुख-शान्ति से सभी का जीवन चल रहा था, आपके परिवार में पुत्र का विवाह हुआ, बहु घर में आई और कुछ ही दिनों में परिवार की शान्ति छिन्न-भिन्ल होने लगी । बन्धुओ, भाई-भाई अलग-अलग रहकर भी यदि एक साथ वात्सल्य- प्रेम पूर्वक रहते हैं तो ध्यान रखना, अपनी समाज एक मुढ़िठ की समाज है अर्थात संगठित समाज कहलावेगी । कलिकाल में यदि कहीं शक्ति है तो वह एक मात्र संगठन में ही शक्ति है। यदि आपको समाज में, परिवार में प्रेम को वृद्धिंगत करना है तो आप अनुरोध करना प्रारंभ कर दीजिए । आप अपने अनुरोध को अपने व्यवहार में लाते जाइये, आप देखेंगे आपके जीवन से विरोध स्वयमेव हटते चले जायेंगे। किन्तु जहाँ आपने अपने हाथ संकुचित किए, यदि आप कहने लगें कि मैं कैसे अनुरोध करूँ, मैं किसी के सामने हाथ नहीं जोड़ सकता । ध्यान रखना, यह आपके भीतर का अभिमान बोल रहा है, अभिमान में ऐसा बोलकर आपने अपने परिवार को तोड़ दिया, आपने समाज की एकता को भंग कर दिया। अनुरोध में, विनय में बहुत शक्ति है। आप एक बार अनुरोध कर लीजिए, आज नहीं तो कल सामने वाला भी आपके अनुरोध को स्वीकार अवश्य करेगा।गाय-बछड़ा यदि दूध पिलाते हुए मिल जाए तो लौकिक मंगल कहलाता है, जहाँ एक संत दूसरे संत से मिलन करे तो परमार्थ मंगल है। अरे, एक श्रावक यदि एक श्रावक से मिलन करे, परस्पर वात्सल्य व्यवहार निभाते मिल जायें तो समझ लेना मुझे मंगल का दर्शन हो गया है भावी सिद्धों के बीच हो रही है अनंतानंत सिद्धों की आराधना

सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...