नारायणपुर
ऐसा लगता है सौंदर्यीकरण के काम जल्द ही नारायणपुर में किसी सड़क हादसे का कारण बनने वाले हैं। नारायणपुर के दृश्य स्थल बंधुआ तालाब में जिस स्थान पर गार्डवाल एवं सौंदर्यीकरण क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है, वहीं तालाब के बगल से जय स्तंभ चौक से बखरू पार बाजार पारा से जोड़ने वाली सड़क भी गुजरती है। निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है जिससे निर्माण कार्य के लिए उक्त सड़क को काटकर बांस की बैरिकेटिंग की गई है जो इतनी कमजोर है कि जिसमें कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है ।सड़क से दिन भर आवागमन जारी रहता है 6 पहिया, 4 पहिया एवं 2 पहिया वाहनों का दिन भर आवागमन रहता है । मवेशियों की मौजूदगी वहाँ और मुश्किलें बढ़ा रही हैं। आप तस्वीर में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं की निर्माण कार्य के चलते कैसे बेतरतीबी से सड़क काट दी गई है जिस वजह से बची सक्रिय में चार पहिया वाहन गुजरने पर लोगों को साइड लेने या देने में लोगों को तकलीफ़ का सामना करना पढ़ रहा है । इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है।
जब जिला मुख्यालय में चल निर्माण कार्यो की स्थिति इतनी दयनीय है तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जिले में चल रहे सुदूर एवं दूरस्थ अंचलों में चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति क्या होगी कहीं ना कहीं जिला प्रशासन पर स्वालिया निशान लगाना स्वाभाविक है।
( बस्तर ब्यूरो)
Leave a comment