रायपुर
रायपुर प्रेस क्लब की टीम एवं पत्रकारों ने विधानसभा में मुलाकात कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं वित्तमंत्री ओपी चौधरी को धन्यवाद दिया ।
रायपुर प्रेस क्लब की मांग पर सरकार ने की तीन बड़ी घोषणाएं की है
1)करोड़ की लागत से प्रेस क्लब का होगा रिनोवेशन और विस्तर
2)– वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये की गई
3)– पत्रकारों के एक्सपोजर विजिट के लिए 1 करोड़ का बजट प्रावधान।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को साय सरकार का दूसरा और राज्य का 25वां बजट पेश किया. बजट में पत्रकारों के लिए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. इसके लिए रायपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार जताया है.
बजट में रायपुर प्रेस क्लब भवन के रिनोवेशन और विस्तार के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि की राशि को दोगुना करते हुए 10 से 20 हजार रुपए कर दिया गया है. वहीं पत्रकार साथियों के एक्सपोजर विजिट के लिए भी 1 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है.
प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, अरविंद सोनवानी समेत सभी कार्यकारिणी सदस्यों और पत्रकारों ने बजट में किये गए प्रावधानों को लेकर सरकार के प्रति आभार जताया है.
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment