छत्तीसगढ़
नारायणपुर
नारायणपुर पुलिस द्वारा एक ओर नक्सल अभियानो में अभुतपूर्व सफलता प्राप्त की जा रही है, वही दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में भी साईबर अभियान ‘‘अर्पण’’ संचालित कर गुम मोबाईल वापसी का कार्य भी किया जा रहा है। ग़ौरतलब है कि नारायणपुर जिलें में सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुमने एवं सायबर फ्राड के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे हैं, जिस पर विशेष रूचि लेकर उप पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रशांत देवांगन एवं नोडल अधिकारी सायबर सेल के पर्यवेक्षण में गुम मोबाईल की खोजबीन कर वापसी के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत सायबर सेल नारायणपुर द्वारा 05 लाख 42 हजार से अधिक के 36 नग मोबाईल अलग-अलग जगहों से बरामद किये गये हैं। बरामद शुदा मोबाईल पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में संबंधित मोबाइल धारकों को बुलाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रोबिनसन गुड़िया, सुशील कुमार नायक एवं डॉ0 प्रशांत देवांगन द्वारा संबंधित मोबाईल स्वामियों को विधिवत सुपुर्दनामे पर दिये गए।
सायबर सेल नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित इस विशेंष अभियान ‘‘अर्पण’’ मे निरीक्षक विनीत दुबे, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार शोरी, आरक्षक संदीप चौहान, जयलाल पोटाई, कमलेश साहू, आशीष ध्रुव, सुमित नाग, उमेर सिंह इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
नारायणपुर पुलिस ने जनता से अपील है कि
1. मोबाईल गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल पर गुम होने के संबंध जानकारी भेजे और नजदीकी थाने या सायबर सेल से संपर्क करें। अपने मोबाईल का पासवर्ड हमेशा प्रोटेक्टेड रखें।
2. बैंकिग सायबर फ्राड होने या धोखाधडी से खाते से पैसे निकाले जाने की स्थिति मे तत्काल 1930 टोलफ्री नं0 पर कॉल करके पूरी जानकारी दे या National Cyber Crime Reporting Portal https :// cybercrime.gov.in पर 24 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज करें।
(बस्तर ब्यूरो)
Leave a comment