मंडला
रोज जाम के हालात ट्रैफिक व्यवस्था में ऑटो चालकाें और बसों की मनमानी सबसे बड़ी बाधा बन रही है। यह वाहन सड़कों पर चलते रहें तब तक तो हालात ठीक रहते है इससे आवागमन में न केवल बाधा उत्पन्न होती है बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है। इसी प्रकार की स्थिति मंडला जबलपुर मार्ग बीजाडांडी पर कई जगह देखी जा रही है। इस समस्या के उपजने का कारण गांव में कहीं भी ऑटो के लिए स्टेंड का न होना भी है यही हाल बसों का चल रहा जहा मन चाहा वहा बसों को रोक देते है ड्राइवर , बार-बार लग रहा जाम, भारी वाहनों के चलते व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है चालक कहीं पर भी बस रोककर सवारी उतारने लगते हैं। इससे आए दिन जाम जैसे हालात निर्मित होते हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश के चलते हादसे का डर बना रहता है। कई बार तो लोग इनकी वजह से हादसे का शिकार भी हो चुके पुलिस प्रशासन नही दे रहा ध्यान पंचायत कर रही वसूली अभी तक नही की गई पार्किंग व्यवस्था!
रिपोर्टर फिरदौस खान
Leave a comment