वाराणसी
कमिश्नरेट वाराणसी के 24 थानों पर उ.नि./नोडल अधिकारी द्वारा S.P.E.L. Programme के तहत स्नातक के छात्र/छात्राओं को पुलिस आफिस का निरीक्षण करा कर जनसुनवाई का जानकारी दी गयी।अपर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध टी श्रवणन के पर्यवेक्षण में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में विस्तृत से जानकारी दिया गया। कार्यक्रम की भारत सरकार के स्तर से समीक्षा की जा रही है। साथ ही साथ यह एक ऐसा शुभ अवसर है। जहां एक ओर पुलिस विभाग को युवा वर्ग द्वारा निकटता देखा व समझा जायेगा, वहीं छात्रों को Experiential Learning का उत्तम अवसर मिलेगा। यह छात्र और छात्राएं भविष्य के लिये पुलिस ब्राण्ड एम्बेसडर भी बनेगे।
रिपोर्ट-श्रीकांत उपाध्याय
Leave a comment