मेरठ हेंडलूम के बने जेंट्स कुर्ते शर्ट पेंट बने आकर्षण के केंद्र
चंदेरी पिछले बीस जनवरी से शुरू हुआ चंदेरी में व्यापार मेला अब अपने शबाब पर आ चुका है। मेले में आने वाले लोगों की भीड़ बता रही है कि मेले में लगने वाली दुकानों में अलग हटकर यूनिक आइटम उचित रेट पर मिल रहा है। मेले में आने वाले लोग मेले की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं । ऐसे ही एक दुकानदार रईस भाई जो मेरठ से आएं हैं। उन्होंने बताया कि हेंडलूम के बने आकर्षक डिजाइन में आने वाली गर्मी के लिए काटन के आरामदायक कपड़े हमारी दुकान पर उपलब्ध है।
आपने बताया कि हम लोग खुद बुनकर है और पूरे मेरठ में यह कपड़े बुनने का काम हेंडलूम पर चंदेरी साड़ी की तरह घर घर होता है। इस काटन कपड़े की गारंटी रहतीं हैं कि धुलने पर भी वफिंग नहीं आती है फुल गारंटी के साथ आप दुकान पर पधारे और देखकर कपड़े खरीदे। अन्य दुकानों में भी यूनिक आइटम उचित रेट पर मिल रहें। जिसमें घर संसार, गर्म कपड़े डिजाइन अलग हटकर कपड़ों का कलेक्शन के साथ झूले बच्चों की जंपिंग ट्रैक आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं। यह व्यापार मेला चंदेरी नये बस स्टैंड मुख्य द्वार के सामने दरबान केम्पस में लग रहा है। संचालक मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास है कि मेले में जो भी वैरायटी डिजाइन होगा अलग हटकर और उचित रेट पर मिलेगा। आप एक बार पधारे और मेले का आनंद लीजिए।
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
Leave a comment