इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर पुलिस द्वारा आकाशवाणी के साथ मिलकर चलाया जा रहा है, सेफ क्लिक का लाइव रेडियो प्रोग्राम
एडीश्नल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया अगले 10 दिनों तक आकाशवाणी के विविध भारती पर लाइव रहकर, करेंगे प्रतिदिन करवाएंगे सायबर फ्रॉड के एक नए स्वरूप से रूबरू।
आकाशवाणी पर प्रतिदिन शाम 06.30 से प्रसारित उक्त कार्यक्रम में आम नागरिक पूछ संकेंगे सायबर क्राइम को लेकर अपने सवाल।
इंदौर पुलिस द्वारा उक्त कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है, लाखों लोगों को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने का प्रयास।
इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस आयुक्त नागरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार निरंतर रूप से किया जा रहा है।
इसी कड़ी में इंदौर पुलिस द्वारा सेफ क्लिक अभियान के तहत आकाशवाणी इंदौर केंद्र के साथ मिलकर, अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर राजेश दंडोतिया का एक लाइव रेडियो टॉक कार्यक्रम 10 दिनों तक चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज दिनांक 02.02.25 से की गई है।
उक्त लाइव रेडियो टॉक कार्यक्रम आज से अगले 10 दिनों तक प्रतिदिन शाम 06.30 से 7.30 तक आकाशवाणी के विविध भारती एफएम पर चलेगा, जिसमें एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया प्रतिदिन सायबर अपराधों के एक नए विषय और फ्रॉड के प्रकार तथा उनसे बचने के संबंध में जरूरी टिप्स देंगें। उक्त कार्यक्रम के दौरान श्रोतागण सायबर फ्रॉड से संबंधित प्रश्नों को भी रखेंगे, जिनका जवाब एडिशनल डीसीपी द्वारा विभिन्न केस स्टडीज के आधार पर दिया जावेगा। उक्त कार्यक्रम को रेडियो पर लाखों लोग सुनकर सायबर अपराधों से बचने के लिए ध्यान रखने वाली बातें जानकर जागरूक होंगे।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment