- Share
- क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की लगातार दो कार्यवाही में प्रतापगढ़ (राजस्थान) एवं इंदौर के शातिर तस्कर MD drugs के साथ धराएं।&url=https://policewala.org.in/?p=39761" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की लगातार दो कार्यवाही में प्रतापगढ़ (राजस्थान) एवं इंदौर के शातिर तस्कर MD drugs के साथ धराएं। https://policewala.org.in/?p=39761" target="_blank" rel="nofollow">
इंदौर मध्य प्रदेश
दोनों प्रकरणों आरोपियों के कब्जे से लगभग 64 ग्राम MD , 02 मोटरसाइकिल , 02 मोबाइल एवं अन्य (कुल मश्रुका अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख रू) जप्त।
आरोपी विशाल अवैध मादक पदार्थ प्रतापगढ़ राजस्थान से लाकर करते थे इंदौर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में तस्करी।
दोनों आरोपी ड्रग्स का सेवन करने के है आदि।
आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी पूछताछ।
प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर इनके नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने के सख़्त निर्देश मुख्यमंत्री ,मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गए हैं। इसी तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार अवैध नशे पर कड़ा प्रहार कर रही है।
इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते स्नेहलतागंज में पशु चिकित्सालय अस्पताल के पास संदिग्ध मोटरसाइकिल आती हुई दिखी, जो पुलिस वाहन को देखकर तेज गति से भागने लगी, पुलिस के द्वारा पीछा करते उक्त संदिग्ध मोटरसाइकिल को घेराबंदी कर पकड़ा l
आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम
(1). विशाल राव उम्र 24 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान
{आरोपी प्रतापगढ़ में मेडिकल पर काम काम करता है ड्रग्स की अच्छी जानकारी होने से तस्करी करने लगा एवं 10वी तक पढ़ा–लिखा है।}
उक्त संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स लगभग कुल वजन 53 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि नशे के आदतन लोगो को राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर एवं आसपास के क्षेत्रों में अधिक दामों पर बेचने करने के इरादे से तस्करी करना कबूला है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
दूसरी कार्यवाही– क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते चिमनबाग खाली मैदान इंदौर पहुंचे पर संदिग्ध मोटरसाइकिल आती हुई दिखी,जिसे को घेराबंदी कर पकड़ा l
आरोपी का नाम,पता पूछने पर अपना नाम
(1). राजिक खान उम्र 35 वर्ष निवासी जूना रिसाला इंदौर
{ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक के टायर रिमॉडलिंग का काम करता है और 9वी तक पढ़ा लिखा है, ड्रग्स का सेवन करने का आदि है और आदतन आरोपी के विरुद्ध चोरी का अपराध पहले से है पंजीबद्ध}
उक्त संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास अवैध मादक पदार्थ MD Drugs लगभग कुल वजन 11 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि दूसरे जिलों से लाकर इंदौर शहर में अधिक दामों पर बेचने कबूला, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से लगभग 64 ग्राम MD Drugs, 02 मोटरसाइकिल , 02 मोबाइल एवं अन्य जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment