वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा शहर के अत्यधिक व्यस्ततम एवं यातायात दबाव वाले स्थान का किया जा रहा निरीक्षण

0

बिलासपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस यातायात रामगोपाल करियारे के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण पर नियमित रूप से शहर में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु शहर के विभिन्न मार्गो चौक चौराहो एवं व्यस्ततम जगहों को चिन्हित कर उक्त जगह में किस तरीके से सुगम एवं सुचारू व्यवस्था स्थापित की जा सके इस हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। विशेष करके बरसात के सीजन में सड़क के सोल्डर गीला होने एवं बारिश के दौरान कहीं कहीं पर पानी भरने के कारण भी आवागमन में दिक्कत स्थिति बनती है।
शहर के प्रमुख मार्गो में कई जगह पर यातायात दबाव एवं व्यस्ततम आवागमन की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से ऐसे जगह पर विशेष निगरानी रखी जाती है ताकि यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित ना हो एवं क्यू आर टी टीम (क्वीक रेस्पांस टीम) को नियमित रूप से सतर्क और मुस्तैद रहने हेतु भी निर्देशित की गई है जैसे ही यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित हो तत्काल उक्त जगह पर पहुंचकर आवागमन को सुचारू बनाया जा सके और किसी भी प्रकार की वाहन चालकों एवं राजगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ
पुलिसवाला न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here