वारासिवनी – जनपद पंचायत खैरलांजी के अंतर्गत ग्राम नवेगाँव (तीन टोला) निवासी ग्राम पंच,श्री भैरव प्रसाद पिता झनकलाल लिल्हारे को नियमानुसार वर्ष 24-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान स्वीकृत हुआ था। किन्तु फ़रवरी माह से श्री भैरव प्रसाद के खाते में प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त तकनीकी कारणों से जमा नहीं हो पा रही थी। उनके द्वारा इस समस्या के निराकरण हेतु कलेक्टर जनसुनवाई और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायत भी दर्ज करा दी गई थी।इसके बावजूद उन्हें हर जगह से केवल एक मात्र जवाब मिल रहा था,कि इनका भुगतान पी.एफ.एम.एस में पेंडिंग है। किन्तु पी.एफ.एम.एस में किस कारण से पेंडिंग है,इस तकनीकी समस्या को कोई भी एजेंसी पकड़ नहीं पा रही थी।
श्री भैरव प्रसाद ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य,इंजीनियर श्री विक्रम देशमुख से वारासिवनी कार्यालय में संपर्क कर अपनी इस समस्या के विषय में बताया। श्री विक्रम देशमुख ने श्री भैरव प्रसाद के समग्र आइडी,आधार कार्ड और बैंक खातों में व्याप्त विसंगतियों को अपने अनुभवों से तत्काल पकड़ लिया।श्री देशमुख द्वारा श्री भैरव प्रसाद को अपने साथ यूनियन बैंक वारासिवनी ले जाकर उनके खातों में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने हेतु उनसे आवेदन करवाया।
तत् पश्चात विगत दिवस श्री भैरव प्रसाद लिल्हारे के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त राशि 25 हज़ार रुपये जमा हो पाई है।
इस अवसर पर श्री भैरव प्रसाद लिल्हारे,श्री मोनू विवेक तुरकर,श्री विनय तुरकर आदि युवाओं ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री विक्रम देशमुख का सहर्ष आभार जताया है। इसे ही कहते हैं
सच्ची समाजसेवा और
पदबिन सेवा।
रिपोर्ट – अमित फुलमारी, वारासिवनी
Leave a comment