इंदौर मध्य प्रदेश आरोपी जंगलो में अवैध देशी पिस्टल , कट्टो का स्वंय निर्माण करता है और उनको बेचने के सप्लाई करता था ।
प्रकरण में पूर्व गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 10 देसी पिस्टलें मय मैग्जीन व दो जिन्दा राउण्ड ,एक लावा कंपनी का काले रंग का कीपेड मोबाईल , एक हीरो कंपनी की HF Delux मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP46 MN 6672 के हुए थे जप्त ।
क्राईम ब्रांच के द्वारा आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी पूछताछ, अपराध में संलिप्तता के आधार पर की जाएगी साथी आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही ।
अपराध क्रमांक- 85/2025 धारा- 25 ( 1) ए ए , 27 आर्म्स एक्ट ।
दिनांक घटना- 06-05-2025
घटना स्थल- तीन ईमली सुलभ शोचालय के पास इंदौर
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी का नाम :– हिरमल पिता सिलदार चौहान, उम्र-24 साल, नि. छेगांव, थाना वरला, जिला बडवानी
वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी :– आजाद सिहं पिता सुदानसिहं भाटिया उम्र 30 साल नि. ग्राम उमेठी जिला बडवानी
{5 वी तक पढ़ा है, खेती किसानी के साथ साथ जंगलो में जाकर अवैध फायर आर्म्स का निर्माण करना एंव उनको बेचना }
पूर्व में जब्त माल का विवरण : – कुल -10 देसी पिस्टलें मय मैग्जीन व दो जिन्दा राउण्ड ,एक लावा कंपनी का काले रंग का कीपेड मोबाईल , एक हीरो कंपनी की HF Delux मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP46 MN 6672
घटना का विवरण :- इंदौर शहर में अवैध मादक फायर आर्म्स एंव उनकी तस्करी में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक फायर आर्म्स के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 06/05/25 को आरोपी हिरमल पिता सिलदार चौहान, उम्र-24 साल, नि. छेगांव, थाना वरला, जिला बडवानी को तीन ईमली सुलभ शोचालय के पास इंदौर से कुल – कुल -10 देसी पिस्टलें मय मैग्जीन व दो जिन्दा राउण्ड ,एक लावा कंपनी का काले रंग का कीपेड मोबाईल , एक हीरो कंपनी की HF Delux मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नं. MP46 MN 6672 के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 85/25 धारा – 25 ( 1) ए ए , 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया जाकर साथी आरोपियों के संबंध में पूछताछ की गई थी।
उक्त गिरफ्तार आरोपी के द्वारा उक्त अवैध हथियार एंव कारतूस अपने साथी आजाद सिहं भाटिया नि. ग्राम उमेठी के द्वारा तैयार कर उनको इन्दौर में अधिक दामो पर बेचने हेतू लाना बताया था , उक्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा अवैध हथियार सप्लायर करने वाले आरोपी आजाद सिहं भाटिया नि. ग्राम उमेठी की गिरफ्तारी हेतू प्रयास किये थे परन्तू आरोपी घटना दिनांक से फरार था , आरोपी की गिरफ्तारी हेतू पुलिस उपायुक्त महोदय अपराध के द्वारा 10, 000/ रुपये के ईनाम की उदघोषणा जारी की गई थी , कल दिनांक को मुखबीर की सूचना पर आरोपी आजाद सिहं भाटिया पिता सुदान सिहं उम्र 30 साल नि. ग्राम उमेठी थाना वरला जिला बडवानी को गिरफ्तार किया गया है , आज दिनांक को आरोपी का माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment