पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री विनीत जैन के निर्देश के पालन में एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में ,एसडीओपी श्री शैलेन्द्र शर्मा व थाना प्रभारी श्री मनीष जादौन द्वारा ,थाना चन्देरी अंतर्गत कई जगह वाहन चैकिंग लगाकर 22 वाहनों पर सायरन/ हूटर के अनाधिकृत उपयोग करने पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 9 वाहनों के हूटर जप्त किये गए व अन्य वाहनों पर भी ध्वनि प्रदूषण सम्बंधित चालानी कार्यवाही की गई
व सुरक्षा जागरूकता के लिए निम्न दिशा-निर्देशों ::–
सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें.
सड़क पर लगे संकेतों का पालन करें.
सड़क पार करते समय वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
सड़क पार करते समय हमेशा सही साइड में चलें.
गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट पहनें.
गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करें.
शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.
गति सीमा का पालन करें.
बच्चों को आगे की सीट पर न बिठाएं.
सड़क पर अनावश्यक हॉर्न न बजाएं.
दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment