Policewala
Home Policewala समय सीमा के बाहर वाले अविवादित नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों को तत्काल निराकरण करना करें सुनिश्चित-कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.
Policewala

समय सीमा के बाहर वाले अविवादित नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों को तत्काल निराकरण करना करें सुनिश्चित-कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.

समाचार

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

जगदलपुर 25 जून 2024/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि समय-सीमा से बाहर वाले सभी अविवादित नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों को राजस्व अधिकारी तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी व्यक्तिगत रूप से सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण करवाएं,जहां जरूरत है वहां पर टीम बनाकर सीमांकन कार्य को पूर्ण करवाएं। राजस्व अधिकारी प्रतिदिन न्यायालय में लक्ष्य निर्धारित कर प्रकरणों का निराकरण की पहल करें। उक्त निर्देश कलेक्टर ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए।
कलेक्टर ने विगत दिनों मुख्य सचिव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई राजस्व प्रकरणों की समीक्षा और निर्देश पर भी राजस्व अधिकारियों को अवगत करवाया। बैठक में कलेक्टर श्री विजय ने कहा कि राजस्व के मैदानी अमलों पर प्रशासनिक कसावट जरूरी है साथ ही जिले के सभी राजस्व कार्यालयों में पर्याप्त मानव संसाधन दिया गया इसलिए राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाए। उन्होंने नक्शा बांटाकन के लिए जिन तहसीलों में लंबित प्रकरण की संख्या अधिक है उन क्षेत्रों में टीम बनाकर काम को पूर्ण करवाएं, इसके लिए जिला स्तर पर भी एक नोडल अधिकारी बनाकर कार्य में प्रगति लाए।
बैठक में राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों की तहसील वार समीक्षा सहित अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, बी.121-त्रुटि सुधार, बेदखली के प्रकरण, शासकीय भूमि का अतिक्रमण, नक्शा बांटाकन, नक्शा नवीनीकरण, अभिलेख कोष में प्राप्त किए गए न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा किए। कलेक्टर ने राजस्व कार्यालय में संलग्न अन्य विभाग के कर्मचारियों को तत्काल मूल विभाग के लिए मुक्त करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

विसर्जन कुंड के करीब गोताखोरों की टीम तैनात, कड़ा सुरक्षा का रहेगा पहरा

रायपुर छत्तीसगढ़  कुंड स्थल और महादेव घाट में साफ-सफाई रखने के निर्देश...

कवर्धा हिंसा: सरकार की नाकामी और अमानवीयता का खुलासा

रायपुर छत्तीसगढ़ यह घटना प्रदेश की कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से नाकामी...

राजधानी रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी।

रायपुर छत्तीसगढ़ आज दिनांक 16 सितंबर 2024 को मरीन ड्राइव के सामने...

ईद मिलाद पर निकले जुलूस का नगर में जगह जगह हुआ स्वागत।

  बनखेड़ी,नर्मदापुरम मप्र। बनखेड़ी। ईद मिलादुन नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज...