- Share
- सुकमा पुलिस द्वारा PLGA बटालियन के 02 नक्सली सप्लायरों को विस्फोटक के पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता।&url=https://policewala.org.in/?p=36156" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- सुकमा पुलिस द्वारा PLGA बटालियन के 02 नक्सली सप्लायरों को विस्फोटक के पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता। https://policewala.org.in/?p=36156" target="_blank" rel="nofollow">
नक्सली सप्लायरों की गिरफ्तार करने में जिला बल, टेक्निकल एवं नक्सल सेल सूचना शाखा कोमिको का विशेष भूमिका ही।
जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान अंतर्गत माओवादियों के सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करने जिले की माओवादी के सप्लायरों की जानकारी एवं सूचना हूमन इंट एवं टेक्निकल इंट के माध्यम के एकत्र की जा रही एवं सतत् सूक्ष्म निगाह रखी जा रही है।
इसी तारतम्य मे नक्सलियों के PLGA बटालियन के शहरी सप्लाई नेटवर्क की ह्यूमन ईंट एवं टेक्निकल ईंट मिलने पर दिनांक 25.9.2024. को थाना सुकमा से जिला बल की पार्टी देवी चौक पटनमपारा सुकमा की ओर रवाना हुए थे, की अभियान के द्वारा सूचना स्थल की मकान को घेराबंदी कर 02 संदीग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः (1) मंतोष मंडल पिता आनंद मंडल उम्र लगभग 28 वर्ष जाति बंगाली निवासी बंगाली पारा चिंतलनार थाना चिंतलनार
पुलिस वाला समाचार पत्र संभागीय रिपोर्टर जीडी वैष्णव
Leave a comment