फिरोजाबाद
फिरोजाबाद के अंर्तगत थाना जसराना 03 लूटेरे अभियुक्त अनुज, अमन व शिवम को पुलिस मुठभेड के बाद अवैध असलहा, खोखा कारतूस जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार अनुज व अमन पुलिस को मुठभेड़ के दौरान बाँयें पैर में व शिवम को दाँहिने पैर गोली लगी दिनांक 21-09-2024 को वादी की तहरीर पर थाना जसराना पर मु0अ0सं0 355/2024 पंजीकृत किया गया था उक्त घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद व डिजीटल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी आज दिनांक 27-09-2024 को कस्बा जसराना चौराहे पर थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग सदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान एक स्विफ्ट कार जिसमें 04 व्यक्ति सवार थे , आती हुई दिखाई दी जिसे रुकने का इशारा किया गया ।
कार सवार सदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते भागने लगे जिसमें पुलिस द्वारा पीछा किया गया पटीकरा नहर पुल पर स्वीफ्ट कार खंबे से टकरा गयी । गाड़ी में सवार व्यक्ति गाडी से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए पैदल भागने लगे पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई में 03 व्यक्ति घायल हो गये व एक अन्य अभियुक्त डोली अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया । घायलो की पहचान अनुज, अमन व शिवम के रुप में हुई है जो थाना जसराना पर पंजीकृत अभियोग में अभियुक्तगण है । घायल अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया
पकड़े गए अभियुक्त अभियुक्त
1- शिवम कश्यप पुत्र उमाशंकर कश्यप निवासी श्यामनगर नई मंडी थाना फ्रेंडस कॉलोनी जनपद इटावा ।
2- अनुज पुत्र रामशरण निवासी आरटीओ ऑफिस काशीराम कॉलोनी थाना एकदिल जनपद इटावा
3- अमन पुत्र मुन्नालाल निवासी बिरन पंसारी टोला मकान नम्बर 34 थाना कोतवाली जनपद इटावा ।
रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment