Policewala
Home Policewala वी कैन शाइन फाउंडेशन द्वारा आशीर्वाद भवन में निःशुल्क त्वचा रोग उपचार शिविर का आयोजन
Policewala

वी कैन शाइन फाउंडेशन द्वारा आशीर्वाद भवन में निःशुल्क त्वचा रोग उपचार शिविर का आयोजन

छत्तीसगढ़ रायपुर

आज दिनांक 21/09/24 को शाम 4 बजे से 8 बजे तक आशीर्वाद भवन (महिला थाने के पास)रायपुर में वी कैन शाइन फाउंडेशन के तत्वाधान में श्रीमती ममता शुक्ला की स्मृति में निःशुल्क त्वचा(स्किन) रोग जांच एवं उपचार निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है।

उपरोक्त शिविर में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात चिकित्सक डॉ के.रवि राव (MBBS, MD स्किन (VDL) अपनी निःशुल्क सेवाएं तथा परामर्श देंगे,जिसमें निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध होंगी*
मुंहासे एवं दाग धब्बे,नाखून के रोग,सफेद दाग एवं ल्युकोडर्मा, कुष्ठ रोग,समस्त प्रकार के रतीज़ रोग,पुराना एक्जिमा एवं एलर्जी, कॉस्मेटिक सर्जरी, बालों के रोगों का संपूर्ण इलाज, त्वचा एवं चेहरे में चमक लाना,शरीर में खुजली या दाद, बच्चों के त्वचा संबंधी उपचार, सोरियासिस।

उपरोक्त शिविर में नगरनिगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इच्छुक लोग अधिक जानकारी हेतु प्रीति उपाध्याय शुक्ला(डॉयरेक्टर वी कैन शाइन फाउंडेशन) 9685013111 एवं कुणाल शुक्ला(डॉयरेक्टर वी कैन शाइन फाउंडेशन)
9926555050 से संपर्क कर सकते हैं।

( छत्तीसगढ़ ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

शिकोहाबाद नौशहरा ग्राम एम हुए बम विस्फोट में फरार अभियुक्त ताज और राजा पर 10-10 हजार रुपये का इनाम

फिरोजाबाद फिरोजाबाद के अंतर्गत थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नौशेहरा में एक अवैध...

इनरव्हील क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर द्वारा रिजनल कैंसर अस्पताल (मेकाहारा )को 2 कार्डियेक मॉनिटर और 1 एडवांस जर्मन मेड ई•सी•जी मशीन डोनेट की गई

रायपुर(छ्त्तीसगढ़) इनरव्हील क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ऑफिशियल विजिट के...