Policewala
Home Policewala चोरी के आरोपीयो को किया गिरफ्तार
Policewala

चोरी के आरोपीयो को किया गिरफ्तार

कटनी

थाना स्लीमनाबाद मे दिनांक 16.09.23 को प्रार्थी विदेह पिता महेन्द्र बर्मन उम्र 22 साल निवासी कौड़िया का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेक कराया कि दिनांक 14.09.23 की रात्रि मे अज्ञात आरोपी द्वारा घर की दीवाल खोद कर सोने चांदी जेवरीत एवं नगदी 5,00,000 रूपये चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 443/23 धारा 457,380 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं दिनांक 14.09.23 को प्रार्थी भागचंद पिता रामगोपाल लोधी उम्र 46 साल निवासी देवरी मवई द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 11.09.23 की रात्रि मे अज्ञात आरोपी द्वारा घर की दीवाल खोद कर सोने चांदी जेवरीत एवं नगदी 35000 रूपये चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 437/23 धारा 457,380 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया |
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया , एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा अपनी थाने की टीम के साथ दिनांक 24.09.23 को कांबिग गश्त के दौरान मुखविर सूचना प्राप्त होने पर आरोपी 01 गुड्डू सनोडिया पिता वंशरूप उम्र 35 साल निवासी कैमोरी पुलिस चौकी बिलहरी 02 ज्ञानचंद माझी पिता लालमन माझी उम्र 30 साल निवासी मतवारी 03 जितेन्द्र पिता खुन्नू माझी उम्र 24 साल निवासी मतवारी पुलिस चौकी बिलहरी थाना कुठला जिला कटनी को ग्राम परोहा पिपरिया के पास से गिरफ्तार कर मामले मे चोरी गये मशरूका सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब 1,25,000 रूपये एवं नगदी 75,000 रूपये बरामद किये गये है । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किये गये है ।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को गिरफ्तारी एवं मशरूका व नगदी बरामदगी मे – निरी. अखलेश दाहिया ,उपनि. सतंराम यादव उनि काशीराम , उनि नेहा मौर्य , सउनि बी एम चौधरी , प्र.आर. 699 अंजनी मिश्रा , प्र. आर. 434 अविनाथ मिश्रा ,प्र.आर. 585 जयसिंह ,आर. 340 मनीष , आर. 01 राजा साहू ,आर 641 रोहित सिंह आर 399 रजनीश तेकाम आर 05 बृजेश सिंह आर 138 सोने सिंह म.आर. 660 नेहा भट्ट एवं पुलिस चौकी से प्रभारी सउनि गोपाल विश्वकर्मा , सउनि दमोदर राव , प्र.आर. 38 रमाकांत तिवारी , संतोष प्रजापति पुलिस अधीक्षक कार्यालय से उनि उदयभान मिश्रा एवं आरक्षक अजय शंकर साकेत की सराहनीय भूमिका रही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को ईनाम देने की घोषणा गई है |

जिला रिपोर्टर- जितेंद्र मिश्रा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...