Policewala
Home Policewala दुष्कर्म के आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
Policewala

दुष्कर्म के आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

रायपुर छत्तीसगढ़

विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में महिलाओं/बच्चियों से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है।
पीड़िता के लिखित शिकायत पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज से करीब 01 माह पहले उसका परिचय भारत मैट्रोमोनी एप के माध्यम से आरोपी से हुआ था, जो बताया कि उसकी पहली पत्नि का स्वर्गवास हो गया है उसके दो बच्चे है जो इसका बायोडाटा मांगा तब इसके द्वारा अपना बायोडाटा आरोपी को दिया गया, इसी बीच आरोपी संतोष कुमार राम निवासी बिहार वर्तमान पता मनेन्द्रगढ़ इससे शादी करने की बात बोला तब यह भी हां बोली, फिर आरोपी इसे फोन किया और बोला कि तुमसे शादी करने के लिये रायपुर आ रहा हु और घटना दिनांक को ट्रेन में बैठकर रायपुर आ गया। और पीड़िता को फोन से बताया कि रेल्वे स्टेशन के पास एक होटल है वहां तुम जल्दी आ जाओ बोला, तब यह शाम में मिलने गई तब संतोष इसे एक होटल के कमरा में ले गया, और पीड़िता को तुमसे शादी करूंगा बोलकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, दूसरे दिन सुबह आरोपी टिकिट लेकर आता हूँ कहकर रेल्वे स्टेशन गया, और शराब पीकर होटल आया और पीड़िता को शादी नही करूँगा कहकर कर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पहुंचाया कि शिकायत आवेदन पर त्वरित गंज थाना प्रभारी लखन पटेल ने आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 327/2024 धारा 69, 296, 115 (2). 351(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,तथा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी संतोष कुमार राम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे जेल वारंट पर केन्द्रीय जेल रायपुर दाखिल किया गया है। महिलाओ/बच्चियों से संबंधित अपराधों पर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:- संतोष कुमार राम पिता राजमन राम उम्र 36 साल पता रामनगर जिला अनुपपूर म०प्र० हाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी।

रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जटावती से बासड़ा नदी जाने वाला 4 किलोमीटर डामर रोड नहीं बन पाया

आजादी के 75 साल बाद भी अभी तक जटावती से बासड़ा नदी...

धान उपार्जन हेतु पंजीयन 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक होगा

डिंडौरी मध्यप्रदेश समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु पंजीयन...

डिंडौरी जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

डिंडौरी मध्यप्रदेश कोरोना काल में वितरित ऑफ लाईन खाद्यान्न P.O.S. मशीन में...

दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

नारायणपुर, 18 सितम्बर 2024 // जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायत डुंगा...