- Share
- कोपागंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन गेट के पास मिला युवक का शव, मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस&url=https://policewala.org.in/?p=15304" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- कोपागंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन गेट के पास मिला युवक का शव, मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस https://policewala.org.in/?p=15304" target="_blank" rel="nofollow">
प्रभुपाल चौहान
मऊ/कोपागंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन गेट के पास एक खाली पड़े प्लाट के हाते से गुजर रहे लोगों ने 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना लोगों ने गोपालगंज पुलिस को दी। ईद को लेकर मुस्तैद कोपागंज पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और आराधिका रियों को इसकी सूचना थी।
जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन गेट के पास एक हाते में शनिवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। ईद के मौके पर सवा मिलने की सूचना से हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर घोसी सीओ खुद घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपनी देखरेख में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस युवक की मौत के पीछे नशे का ओवरडोज होने की आशंका जता रही है।
Leave a comment