Policewala
Home Policewala लंबे समय से फरार चल रहे 151 आरोपियों को कांबिंग गष्त के दौरान सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार साथ ही 18 गुण्डा बदमाष व 08 निगरानी बदमाष को चेक कर दी गई हिदायत
Policewala

लंबे समय से फरार चल रहे 151 आरोपियों को कांबिंग गष्त के दौरान सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार साथ ही 18 गुण्डा बदमाष व 08 निगरानी बदमाष को चेक कर दी गई हिदायत

जिला सीधी

।। साथ ही अवैध हथियार दिखाकर लोगो में मन में भय पैदा करने वाले तीन आरोपियों को अवैध हथियार के साथ एवं अन्य मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को कांबिंग गस्त के दौरान किया गया गिरफ्तार।।

सीधी ।
पुलिस कप्तान डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं समस्त अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन एवं समस्त थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में सीधी पुलिस ने हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/आबकारी आदि जैसे विभिन्न अपराधों के प्रकरणों मे जो आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष उपास्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उपर्युक्त लंबे समय से फ़रार आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम राशि की उद्घोषणा की गई थी। दिनांक 24.09.2023 के दिन एक बार पुनः एक दिन में जिले भर में विशेष अभियान चलाकर 20 स्थाई वारंट, 69 गिरफ्तारी वारंट एवं 62 जमानती वारंट कुल 151 वारंट तमिल किए गए हैं। साथ ही 18 गुण्डा बदमाश एवं 08 निगरानी बदमाशों को कांबिंग गस्त के दौरान चेक कर हिदायत दी गई व अवैध हथियार दिखाकर लोगो में मन में भय पैदा करने वाले तीन आरोपियों को अवैध हथियार के साथ एवं लंबे समय से फरार चल रहे कई आरोपियों को कांबिंग गस्त के दौरान गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

कांबिंग गस्त के दौरान की गई अन्य कार्यवाही का घटना विवरण :-

🔷थाना कोतवाली के अपराध क. 374/23 धारा 386, 506, भादवि 3/4 ऋणियो का संरक्षण अधिनियम मे फरार चल रहे आरोपी गरूण सिंह चौहान पिता हरिराज सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी डेम्हा हाल शिवाजी नगर नौडिया को गिरफ्तार किया गया।

🔷 थाना कोतवाली के अपराध क्र.747/23 धारा 379 भादवि. के प्रकरण मे चोरी गई पल्सर कीमती 90 हजार को बरामद किया एवं आरोपी प्रकाश चिकवा पिता विनोद चिकवा उम्र 21 निवासी तिलक टाकीज के पास थाना कोतवाली सीधी को गिरफ्तार किया गया।

अवैध धारदार हथियार बका एवं चाकू लेकर घूम रहे बदमाशों पर 25बी आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

1. प्रकाश चिकवा पिता विनोद चिकवा उम्र 21 वर्ष निवासी तिलक टाकीज के पास चाकू जप्त कर 25बी आर्म्स एक्ट के तहत थाना कोतवाली सीधी में की गई कार्यवाही।
2. विवेक तिवारी पिता रजनीश तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खाम्हडीह थाना गुढ जिला रीवा के पास से चाकू जप्त कर 25बी आर्म्स एक्ट के तहत थाना कोतवाली सीधी में की गई कार्यवाही।
3. निहाल कचेर पिता सुरेश कचेर उम्र 22 साल निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से बका एवं चाकू जप्त कर 25बी आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

🔷शराब पीकर वाहन चलाने वाले 02 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 185 एमव्हीएक्ट के तहत कार्यवाही कर 2 चार पाहिया वाहन को जप्त किया गया।

🔷 सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्ति पर धारा 36 (बी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

🔷सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खिलाने पर से 3 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। एक बार पुनः कांबिंग गस्त में 151 वारंटी, 3 आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर सीधी पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि सीधी में कानून का राज है और अपराधी चाहे जितना शातिर हो अगर वह जिले की कानून व्यवस्था के साथ छेड़खाड़ करेगे वह सीधी पुलिस के शिकंजे से बच कर नही निकल पायेगे। वही कोर्ट ट्रायल में चल रहे मुकदमो में साक्षियों को जारी किये समंस की एक दिन में तामिली की जाकर 122 समंस की तामिल किये गये।

उक्त समस्त कार्यवाही में पूरे जिले की टीम शामिल रही जिसमें समस्त थाना/चौकी का बल एक साथ दबिश देकर उक्त समस्त वारंटियो को गिरफ्तार करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किये है जिनके उत्साह वर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूर्व में उद्घोषित इनाम राशि से पुरूष्कृत किया जावेगा।

 

रिपोर्ट सोनू गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...