फिरोजाबाद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित द्वारा लूट / चोरी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत के दौरान थाना दक्षिण पुलिस के द्वारा मु0अ0सं0-580/2024 धारा 309(4) बी0एन0एस0 में मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त 1. मोनू पुत्र श्यामबाबू निवासी तिवारी गढी थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 23 वर्ष 2. गोविन्द पुत्र चेतराम निवासी तिवारी गढी थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष, को मय लूट के मोबाइल व अवैध असलाह कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के माल गोदाम से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
1. प्र0नि0 योगेन्द्र पाल सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सिहराज सिह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 योगेश गौतम थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0प्रशि0 कपिल कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 अशोक कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
6. का01069 पवन चपराना थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
Leave a comment