‘ओटीटी पर भी चलनी चाहिए सेंसर की कैंची’, सलमान को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं पसंद ये चीज

0

 आजकल हर कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ मूव हो रहा है। सैफ अली खान से लेकर शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई बड़े सितारे फिल्मी पर्दे के बाद अब ओटीटी का रुख कर चुके हैं।

ऑडियंस भी नए टैलेंट के साथ-साथ बड़े सितारों का भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तहे दिल से स्वागत कर रही है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी, उनकी फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ भी जल्द ही ओटीटी पर आ सकती है।

हालांकि, एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सेंसर का दखलंदाजी होनी चाहिए।

सलमान खान अपनी ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया है। दबंग खान हाल ही में टीवी शो ‘आप की अदालत में पहुंचे थे, जहां उन्होंने दिल खोलकर बातचीत की।

इस इंटरव्यू में सलमान खान ने ये तो बताया ही कि वह अपने सेट पर लड़कियों को डीप नेक के कपड़े पहनने के लिए क्यों रोकते थे। इस दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि आपको ओटीटी कंटेट से भी बहुत प्रॉब्लम है, तो इस पर सलमान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ”मुझे तो बहुत ही प्रॉब्लम है। मेरा मानना है कि ओटीटी के ऊपर भी सेंसर होना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here