Policewala
Home Policewala  थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कच्चापाल पहाड़ के उपर मोड़ के पास हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़।घटना स्थल सर्चिंग पर मिला 01 नग पाईप बम एवं 01 नग कुकर बम।
Policewala

 थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कच्चापाल पहाड़ के उपर मोड़ के पास हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़।घटना स्थल सर्चिंग पर मिला 01 नग पाईप बम एवं 01 नग कुकर बम।

जिला नारायणपुर
दिनांक 03.08.2024
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से माओवादियों के द्वारा लगाया  
 गया था आईईडी।
बीडीएस टीम के द्वारा किया गया नष्टीकरण की कार्यवाही। 
आईईडी का अनुमानित वजन था करीबन 05-05 किलो ग्राम। 
डीआरजी एवं बीएसएफ135वीं वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही। 
जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 02.08.2024 को थाना कोहकामेटा से डीआरजी, जिला पुलिस बल एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी एवं बी.डी.एस.की संयुक्त टीम कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत कच्चापाल, इरभट्टी, तोके की ओर एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी पूर्व से घात लगाये बैठे माओवादियों के द्वारा कच्चापाल पहाड़ के उपर मोड़ के पास सुरक्षा बलों को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग किया गया सुरक्षा बलों के द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही किया गया। माओवादी सुरक्षाा बलों को भारी पड़ता देखकर कर जंगल पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये।
मुठभेड़ बंद होने के बाद घटना स्थल का सर्चिंग किया गया तो माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगाये गये 02 नग आई.ई.डी. को सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से बीडीएस टीम एवं सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया जिसे सुरक्षार्थ मौके पर ही नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया। बरामद आईईडी 01 नग पाईप बम एवं 01 कुकर बम का अनुमानित वजन करीबन 05-05 किग्रा था। उक्त घटना पर थाना कोहकामेटा में माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया है। उक्त नष्टीकरण की कार्यवाही में डीआरजी, जिला पुलिस बल एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी, की विशेष भूमिका रही है।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...