इंदौर मध्य प्रदेश
मालव मार्तंड पू. डॉ. आ. श्री मुक्तिसागरसूरीश्वरजी म. की निश्रा में देवसूर तपागच्छ श्री संघ का प्रांतीय अधिवेशन भी सफल रहा! इन्दौर, उज्जैन, देवास, नीमच, नागदा, कानवन, बड़नगर, बाजना, बड़ोद, रुनिजा, गौतमपुरा, देपालपुर, मांगल्या, झारड़ा, महिदपुर, आष्टा, सिहोर, भोपाल अनेक संघों से महानुभाव पधारे! इन्दौर के डॉ. प्रकाशजी बंगानी – अध्यक्ष, पुण्यपालजी सुराणा – कार्याध्यक्ष, यशवन्तजी जैन- महासचिव एवं कैलाशजी नाहर की प्रांतीय संयोजक स्वरुप घोषणा आचार्य श्री ने की! अभ्युदयपुरम ट्रस्टियों ने सभी का बहुमान किया! अनेकों नाम कार्यकारिणी में लिए और लिए जायेगें! चार माह बाद 20 अप्रैल रविवार इन्दौर में होने वाले महाधिवेशन में सभी के पदों की घोषणा के साथ ही शपथ समारोह भी रखा जायेगा!
भवदीय
राजेश जैन युवा
9425065959 रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment