इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर। लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 द्वारा लायंस सेवा दूत के माध्यम से पिछले तीन वर्षों से चली आ रही कम्बल वितरण की अपनी सेवा भावना और परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी सेवा दूत लायंस ने रविवार को कनाड़िया रोड स्थित शुभ-लाभ टावर पर 11 हजार कम्बलों का वितरण मालवा क्षेत्र के विभिन्न 50 लायंस क्लबों के माध्यम से किया। अब इन कम्बलों का वितरण पूरे मालवांचल में लायंस क्लब के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा।
एरिया गेट लीडर-6 ला. डॉ. कुलभूषण मित्तल कुक्की के मार्गदर्शन और समाजसेवी बालकिशन अग्रवाल छावछरिया के मुख्य आतिथ्य, डिस्ट्रिक्ट ला. योगन्द्र रुनवाल, केबिनेट स्क्रेटरी ला. केदार हुसैन बोहरा एवं ला. विकास गुप्ता की विशेष उपस्थिति में 11 हजार कम्बलों का वितरण मालवांचल के करीब 50 लायंस क्लबों से आए पदाधिकारियों के बीच किया गया। वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम अनिल खंडेलवाल, रीजन चेयरमैन वीरेन्द्र अग्रवाल एवं ला. सिद्धार्थ बंसल, ला. विनोद जोशी, ला. चंद्रकुमार चौहान, ला. चंद्रप्रकाश हेड़ा, ला. एस.पी. नामदेव, ला. ए.एस. राव, ला. वीरेन्द्र गुप्ता, ला. राम जाट, ला. विकास गुप्ता, ला. संजीव राजदान, ला. संजय अग्रवाल सहित लायंस क्लबों के सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। दिशा मित्तल एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। पूर्व प्रांतपाल ला. डॉ. जवाहर बियाणी ने भी अपनी मौजदगी दर्ज कराई।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment