Policewala
Home Policewala साइबर पाठशाला का आयोजन
Policewala

साइबर पाठशाला का आयोजन

रायपुर छत्तीसगढ़

शहर के दिल्ली आईएएस एकेडमी संस्थान में दिनांक 12 जुलाई 2024 को साइबर पाठशाला का आयोजन किया गया I इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं मार्गदर्शक CSP सिविल लाइन IPS उमेश प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे I
मुख्य अतिथि का स्वागत संस्थान के प्रबंधक अब्दुल इरफ़ान ने कियाI मुख्य अतिथि एवं मार्गदर्शक IPS उमेश प्रसाद गुप्ता ने साइबर क्राइम के विविध प्रकार एवं इनपर विस्तृत जानकारी दी और इनसे कैसे बचा जाये इस विषय पर संस्थान में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं को मार्गदर्शन दिया I


IPS उमेश प्रसाद गुप्ता ने साइबर क्राइम की परिस्थिती में किस प्रकार हमे उचित चरणबद्ध कार्य करना चाहिये इस पर सभी को जानकारी दी।
साइबर पाठशाला का आयोजन के दौरान, साइबर क्राइम से सम्बंधित महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे – OTP साझा करना, ईमेल घोटाले, सोशल मीडिया धोखाधड़ी, बैंकिंग धोखाधड़ी, ई-कॉमर्स धोखाधड़ी, फिशिंग घोटाले, ऑनलाइन उत्पीड़न पर विस्तृत जानकारी दी गयी I


जैसे-जैसे साइबर अपराध के प्रकार अधिक परिष्कृत होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इससे जुड़े खतरों और वित्तीय नुकसानों की मात्रा भी बढ़ती जा रही है। कई साइबर हमले मानवीय भूल के कारण होते हैं, जैसे दुर्भावनापूर्ण लिंक पर क्लिक करना या वायरस युक्त फ़ाइलें डाउनलोड करना। सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को साइबर हमलों के खतरे को बेहतर ढंग से पहचानने, उनसे बचने और उन्हें कम करने के तरीके के बारे में शिक्षित करने में मदद करना है।
इस साइबर पाठशाला में मुख्यरूप से संस्थान के डायरेक्टर सौरभ चतुर्वेदी द्वारा साइबर अपराध से सम्बंधित विषयों पर छात्रों को जानकारी देने के लिए IPS उमेश प्रसाद गुप्ता का धन्यवाद किया साथ ही बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे साइबर की पाठशाला “ चेतना ” की सराहना की एवं स्मृति चिन्ह से IPS उमेश प्रसाद गुप्ता का सम्मान किया ।
साइबर पाठशाला के आयोजन में मुख्यरूप से संस्थान से इरफान खान, मोहम्मद भारमल, सत्येंद्र खंडे, रुपेश मिश्रा, प्रविंदर मिश्रा, धनंजय कश्यप, नवीन सिंह, अभिमन्यु रजक, विक्रम, आशीष, इरशाद, संजू यादव, रामबदन, विनोद, अनिर्बन दास, महबूब आलम, रुपेश सोनी, दिलीप तड़प, राज आदित्य, निरंजन कमलेश, महेंद्र कुमार, रामा चौहान, महेश पटेल, गोविंद देवांगन, राहुल गेडाम एवं संस्थान के सभी छात्र छात्राएं शामिल हुए

रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

फिरोजाबाद में पैदल मार्च व ड्रोन कैमरों से सतर्क निगरानी

फिरोजाबाद फिरोजाबाद में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर मिश्रित आबादी वाले...

प्राण प्रतिष्ठा से पहले नगर भ्रमण पर निकली मातारानी की शोभायात्रा

चंदेरी   ऐतिहासिक नगरी चंदेरी में सभी हिन्दू समाजो के अलग अलग...