प्रयागराज
प्रयागराज के एक युवक को कौशांबी पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी थी। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस मुठभेड़ कांड पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस पर घर से अपहरण कर ले जाने और बाद में फर्जी मुठभेड़ में गोली मारकर हत्या का आरोप लगा है।
कोर्ट ने कौशांबी के चरवा थाने की पुलिसSOG प्रभारी और उनकी टीम पर अपहरण कर हत्या करने की FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।
कोर्ट का स्टेटमेंट
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशि कुमार ने मारे गए युवक की मां की याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने कहा-जो दस्तावेज हमारे सामने रखे गए हैं उससे ऐसा लगता है कि कौशांबी पुलिस की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है। इसलिए संबंधित थानाध्यक्ष को आदेश दिया जाता है कि FIR दर्ज कर मामले की सही जांच की जाए।
इन पुलिस वालों पर दर्ज होगा केस
विनोद कुमार सिंह-प्रभारी निरीक्षक थाना चरवा
सिद्धार्थ-एसओजी प्रभारी कौशांबी
सुनील कुमार यादव-दरोगा
अयोध्या कुमार-दरोगा
रविशंकर यादव -दरोगा
अनिल यादव- कांस्टेबल
भानु प्रताप सिंह -कांस्टेबल
रामजी पटेल -कांस्टेबल
आशीष तिवारी- कांस्टेबल
शिवम गौतम -कांस्टेबल
राधेश्याम- कांस्टेबल
रविशंकर -कांस्टेबल
प्रभुपाल चौहान
Leave a comment