रायपुर, छत्तीसगढ़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, रायपुर तथा श्री योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली रायपुर के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध एंव जुआ ,सटटा, चाकु लेकर घुमने वाले एंव चोरी जैसे अपराधी जैसे अन्य अपराधो पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है
प्रार्थी रोशन अली ने थाना गोलबाजार उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.07.2024 को प्रार्थी के मोटर साइकिल होंडा एक्टिवा CG-04-DV-9419 को रहमानिया चौक के पास नयापारा, रायपुर से कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया के रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 250/2024 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज का अवलोकन किया गया जिसमें आरोपी प्रार्थी के वाहन मोटर साइकिल को पैदल धुलते दिखाई दे रहा था कि फुटेज को मोबाइल में लेकर लोगों से पूछताछ कर पता चला कि आरोपी थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत छोटापारा में स्थित एक होटल में पार्किंग का काम करना ज्ञात होने पर आरोपी रोशन अली को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रार्थी के मोटर साइकिल को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी महेश्वर ध्रुव पिता तीजू राम ध्रुव उम्र 35 साल पता ग्राम गागरा, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी (छ.ग.) हाल पता – होटल गोल्डन आई, कोतवाली, रायपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटर साइकिल होंडा एक्टिवा CG-04-DV-9419 को बरामदगी किया जाकर कार्यवाही किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही थाना गोलबाजार प्रभारी निरीक्षक अर्चना धुरंधर, उपनिरीक्षक पुणे सिंह जुर्री, प्र.आर. 795 आनंद देवहरे, आरक्षक 1865 नियाज़ खान द्वारा की गई है।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment