Policewala
Home Policewala ब्लड बैंक के दलालों पर चला प्रशासन का चाबुक, 3 की हुई सेवा समाप्त
Policewala

ब्लड बैंक के दलालों पर चला प्रशासन का चाबुक, 3 की हुई सेवा समाप्त

मंडला

जिला चिकित्सालय मण्डला के ब्लड बैंक में आज कल घोर अनियमितताएं बरती जा रही हैं। मरीजों को खून उपलब्ध कराने के एवज में पैसों की मांग की जा रही है। रक्तदान करने वाले रक्तदाता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं जब उनको यह पता चले कि उनका दान किया हुआ रक्त जरूरतमंद मरीजों को फ्री में न मिलकर मोटी रकम खर्च कर दिया जा रहा है। इस मामले में मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन की नींद खुली और कार्यवाही की गई है।

दिनांक 10 जुलाई 2024 को आवेदक फूल सिंह मसराम निवासी ग्राम उमरिया विकासखण्ड मोहगांव को ब्लड बैंक से ब्लड उपलब्ध कराने के एवज में रूपयों की मांग किये जाने तथा ब्लड सेंटर में रक्त उपलब्ध होने के बाद भी कार्यरत कर्मचारियों द्वारा भ्रामक जानकारी देते हुये बाहर से रक्तदाता लाने के लिये प्रेरित किया गया। शिकायत सामने आने पर प्रकरण की जॉच अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अरविंद सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी सरोंते, सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे द्वारा की गई जिसके आधार पर निम्नानुसार कार्यवाही की गई-

1. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मण्डला द्वारा ब्लड सेंटर अनुबंधित फर्म सूर्या चेरिटेबिल ट्रस्ट मुंबई को उनके अधीनस्थ आउटसोर्स कर्मचारी शुभम जंघेला लेब सुपरवाईजर, दुर्गेश कछवाहा वैन चालक, कमलेश धुर्वे वैन अटेण्डर की सेवा समाप्त की कार्यवाही की गयी।

2. नियमित लेब टेक्नीशियन अनिल भोयर, यदुराज चौरसिया, यदुवेश यादव, श्याम हरदहा तथा नर्सिंग आफिसर उर्मिला मर्सकोले, वर्षा पटैल को नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे में जबाब मांगा गया।

3. संविदा लेब टेक्नीशियन अशोक कुमार उइके, पवित्र कछवाहा, रविंद्र मर्सकोले को नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे मे जबाब मांगा गया एवं संतोषप्रद जबाब ना पाने पर सेवा समाप्ति हेतु लिखा गया।

4. उक्त संबंध में जिला चिकित्सालय मण्डला के पैथालॉजिस्ट को भी नोटिस जारी करते हुए जबाब मांगा गया है।

5. प्रकरण में रक्त उपलब्ध कराने वाले प्रदीप बरमैया के विरूद्ध पुलिस थाना मण्डला में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है

रिपोर्ट- राजा पटैल मण्डला

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

कोठारी कॉलेज में लगी इंदौर पुलिस की सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की पाठशाला

इंदौर मध्य प्रदेश डीसीपी क्राइम ने स्टूडेंट्स  को साइबर अपराधों की जानकारी...

सिख धर्म गुरूओं के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

इंदौर मध्य प्रदेश गुरसिंघ सभा के प्रधान सहित सिख समाज का प्रतिनिधि...

मुनिश्री प्रमाणसागर महाराज ने कहा- इंदौर ने जो किया वह कोई नहीं कर सकता

इंदौर मध्य प्रदेश चातुर्मास से जुड़े आयोजनों की एक पत्रिका का किया...