Policewala
Home Policewala बका से हमला करने वाले पति को गिरफ्तार
Policewala

बका से हमला करने वाले पति को गिरफ्तार

कटनी

थाना उमरियापान

थाना उमरियापान पुलिस द्वारा पत्नि पर चरित्र संदेह को लेकर लोहे के

बका से हमला करने वाले पति को गिरफ्तार

दिनांक 06.02.2025 को थाने में सूचना प्राप्त हुई, कि एक व्यक्ति द्वारा न्यू बस स्टेड उमरियापान पान टपरे के पास किसी महिला के साथ मों बहन की गंदी गंदी देते हुये धारदार लोहे के बका से हमला किया गया है। उक्त सूचना महिला को शासकीय अस्पताल उमरियापान में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। मौके पर पहुँचकर पूछताछ की जो बताई कि मैं नंदनी बर्मन पति धनजय बर्मन उम्र 34 साल नि. ग्राम मुरवारी थाना ढीमरखेडा की रहने वाली हूँ, मेरा पति धनजय बर्मन मुझ पर चरित्र संदेह करता है आज दिनांक को शाम करीबन 05.15 बजे में उमरियापान बस स्टेण्ड में पान टपरे के पास खड़ी थी तभी मेरा पति धनजय बर्मन आया ओर मुझे मॉ बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगा गालिया देने से मना करने पर हाथ मे लिये लोहे के धारदार बका हमला कर दिया जिससे मेरे सिर में, दाहिने आँख के उपर, बायी आँख के बाजू में तथा बाये हाथ की पहली अंगली में चोट आई, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 49/2025 धारा 296,118(1),351 (3) B.N.S. का पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान आरोपी धनजय बर्मन को घटना स्थल न्यू बस स्टेड उमरियापान से लोहे के बका सहित गिर्कतार किया जाकर धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपी धनजय बर्मन को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.नि. दिनेश तिवारी, प्र.आर. 757 आशीष मेहरा, प्र.आर. 503 अजय सिंह, प्र.आर. 292 अजय तिवारी, आर.क. 492 नीलेश पटैल, आर. 233 जगन्नाथ सिंह, आर. 745 मनोज कुम्हरे, आर. क. 264 मोहन मुवेल की विषेष भूमिका रही।

जितेंद्र मिश्रा कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

SP के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के सटोरियों पर की गई छापामार कार्यवाही

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध जुआ,...

चन्देरी में साड़ी बुनकरों के लिए एक व्यापक दृष्टि परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चन्देरी जिला अशोकनगर ब्लॉक में 20/2/2025 से इस कार्यक्रम की शुरुआत की...