Policewala
Home Policewala खुदा की बारगाह में झुके हजारों शीश
Policewala

खुदा की बारगाह में झुके हजारों शीश

सरवाड़/केकडी

कस्बे में झलकता दिखाई दिया साम्प्रदायिक सौहार्द
त्याग और बलिदान का पर्व है ईद-शब्बीर भाई शाह

बान्दनवाड़ा(डॉ. मनोज आहूजा )ईद का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया गया।कस्बे के न्यारा रोड़ पर स्थित मुस्लिम समाज की निजी सम्पति सहित ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इसमें नमाजियों ने इलाके में खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी।गले लगाकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।न्यारा रोड़ पर कस्बे सहित आसपास के सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोगों को जामा मस्जिद के मौलाना मोहम्मद अख्तर रजा के नेतृत्व में नमाज पढ़ने के बाद नमाजियों ने खैरात बांटकर दुआ ली और अमन चैन की अल्लाह से दुआ मांगी।इस मौक़े पर कस्बे के समाजसेवी एडवोकेट व पत्रकार डॉ. मनोज आहूजा,समाजसेवी अनिल शर्मा,एडवोकेट मनीष छीपा, समाजसेवी भगवान सिंह चौहान, कांग्रेसी नेता बुधराज रेगर,पत्रकार प्रवीण धोधावत व सरपंच पुत्र विक्रम सिंह राठौड़ ने पहुंचकर समाज के लोगों को गले लगाकर ईद की बधाई व शुभकामनायें दी।इस मौक़े पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से चौकी इंचार्ज गिरधारी सिंह,कांस्टेबल महेश चौधरी, शंकर लाल मेघवंशी सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।जिनका मुस्लिम समाज के लोगों ने साफा व माला पहनाकर अभिनन्दन किया तथा मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनायें दी।वहीं कस्बे में सुबह से ही इस्लाम धर्म के लोग नए कपड़े और खुशबू लगाकर बाजारों में निकल पड़े और अपने मित्रों और रिश्तेदारों के पास पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी।


वहीं छोटे बच्चे भी नमाज अदा करने के लिए ईदगाह पहुंचे।इस दौरान छोटे बच्चों को ईदी के रूप में विशेष उपहार दिए गए।
रंग-बिरंगी रोशनी से सजी मस्जिदें: ईद के मुबारक मौके पर मस्जिदों की विशेष सजावट की गई।रंग-बिरंगी रोशनी से मस्जिद रोशन रही । मस्जिदों के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था की गई।न्यारा रोड़ पर नमाज के वक़्त मुस्लिम समाज के सदर शब्बीर भाई शाह,जाकिर हुसैन,पूर्व सदर अब्दुल समद लोहार,शब्बीर भाई सिलावट,एडवोकेट निसार मोहम्मद, इक़बाल खन्ना,काजी इकरामुद्दीन, इक़बाल भाई लौहार,एडवोकेट शम्मी मोहम्मद,शहजाद भाई काजी,रमजान मंसूरी,जमील भाई,हाजी अजीज शाह,शब्बीर मोहम्मद,जुम्मा तेली, रशीद भाई,सद्दीक भाई,रफीक भाई सिलावट,रुस्तम अली शाह,बाबू लौहार,फारूक लौहार,चाँद कुरैशी, शब्बीर भाई सय्यद सहित मुस्लिम धर्म के लोग मौजूद रहे जिन्होंने ईदगाह पर पधारे हिन्दू भाइयों का अभिनन्दन कर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की।इस दौरान मुस्लिम समाज के सैकड़ो नमाजी मौजूद रहे।

 

रिपोट: शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...