Policewala
Home Policewala बगासपुर पंचायत की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की होड़
Policewala

बगासपुर पंचायत की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की होड़

बिना पट्टे के निर्मित किए जा रहे पक्के मकान

गोटेगांव के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बगासपुर की सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके उस पर पक्का आवास बनाने की होड़ चल रही है। जिसके कारण सरकारी जमीन का रकबा हर साल कम होता जा रहा है। मुख्य रोड के आस पास की सरकारी जमीन पर कई अवैध तरीके से आवास अधिकारियों की अनदेखी के कारण निर्मित हो चुके हैं।पहले बगासपुर में मुरम की खदान मौजूद थी वर्तमान समय में यहां पर मुरम की खदान खत्म हो गई है। जहां पर मुरम के गड्ढे बने हैं वहां पर किसी ने कब्जा नहीं किया। मगर मुरम के समतल हिस्से में कुछ लोगों ने कब्जा करके सड़क किनारे बिना पट्टा के पक्के आवास निर्मित कर लिए हैं इन आवासों को देख कर कई लोग अवैध तरीके से आवासों का निर्माण करने में जुटे हुए हैं ग्राम पंचायत के विरोध और राजस्व विभाग के द्वारा स्टे लगा देने के बाद भी आवास का निर्माण नहीं रूक रहा है। बगासपुर ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन का रकबा बहुत बड़ा है क्योंकि यहां की जमीन पथरीली होने के कारण खेती करने वाले लोग कब्जा नहीं कर सके। इसके कारण यहां पर जो सरकारी जमीन खाली पड़ी हैं उस पर किसी तरह से खुदाई करके आवासों का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य सड़क मार्ग पर जो सरकारी जमीन मौजूद है। उस पर अधिक कब्जा किया जा रहा है। इस पर सख्ती से रोक अधिकारी नहीं लगा पा रहे है। ग्राम पंचायत बगासपुर का कहना है कि वह अतिक्रमण करने वालों की शिकायत राजस्व विभाग के पास पहुंचा देते हैं उनकी ओर से अतिक्रमण रोकने का प्रयास किया जाता है। मगर राजस्व विभाग की अनदेखी के कारण अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

शराब पीने के लिये पैसा न देने पर फरियादी के साथ गली गलौच मारपीट करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैंहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में ,...

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की चेक पोस्ट पर मनाया गया विधायक गौरव सिंह पारधी का जन्मदिन

बालाघाट भारतीय जनता पार्टी के युवा तुर्क विधायक गौरव सिंह पारधी की...

स्व मणिनागेन्द्र सिंह पटेल (मोनू भैया) की पुण्य स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा मूल पाठ का आयोजन

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ गोटेगांव गोटेगांव स्थानीय समाजसेवी...

12 वर्ष पूर्व हुईं (गुमशुदा) की हत्या के दो आरोपी नीरज व पुष्पा गिरफ्तार

फिरोजाबाद थाना उत्तर पुलिस को वर्ष 2012 में छोटेलाल की हुई हत्या...