Policewala
Home Policewala महावीर जयंती के अवसर पर इंदौर दिगंबर जैन समाज का 5 दिवसीय ग्रीष्मक़ालीन वार्षिक उत्सव 1 से 5 मई तक
Policewala

महावीर जयंती के अवसर पर इंदौर दिगंबर जैन समाज का 5 दिवसीय ग्रीष्मक़ालीन वार्षिक उत्सव 1 से 5 मई तक

इंदौर मध्य प्रदेश

समर-फ़ूड कॉर्नीवॉल के साथ युवतियों-महिलाओं का निःशुल्क समर कैंप, प्रतियोगिताएं, निःशुल्क स्वास्थ्य और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन होगा

इंदौर। महावीर जयंती के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी सकल दिगंबर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी इंदौर और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप एकता द्वारा समाज का वार्षिक उत्सव 1 से 5 मई तक एयरपोर्ट रोड स्थित हंसदास मठ में आयोजित किया जाएगा। इसमें अनेक आयोजनों को आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष सोनम अभिषेक जैन, संस्थापक राहुल सेठी और महासचिव प्रभा नीतेश जैन ने बताया की वार्षिक उत्सव में समाज के हर वर्ग आयु के लोगों के अनुसार सांस्कृतिक आयोजन और प्रतियोगिता रखी गई है। 2 और 3 मई को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक युवतियों-महिलाओं का निःशुल्क ग्रीष्मक़ालीन समर कैंप आयोजित होगा। इसमें जैन विधि अनुसार ग्रेवी वाली सब्ज़िया, केक, कुकीज़ बनाने के साथ बेकिंग आइटम बनाना सिखाई जाएगी। वही निःशुल्क तंबोला के साथ अन्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस पाच दिवसीय आयोजन में हर दिन इसी स्थान पर समर और फ़ूड कॉर्नीवॉल का आयोजन होगा। इसमें कपड़े, आभूषण, खिलोने, फ़ूड ज़ोन सहित अन्य तरह के स्टाल लगेंगे। वही एक मई से पाँच दिवसीय शाम से लेकर रात तक युवाओं और महिलाओं के बीच में दिगम्बर जैन प्रीमियम लीग (डीजेपीएल) क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। सोशल ग्रुप एकता के अध्यक्ष आशीष निधि जैन और महासचिव विकास रेखा पण्ड्या ने बताया की आयोजन के अंतिम दिन 5 मई को सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक इसी स्थान पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया है। इसमें सर्वसमाज के लोगो का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। इसमें सभी बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक 19 लाख 50 हजार रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश दिल्ली से कंबोडिया पार्सल जाने का बताकर एवं Human-Trafficking...