Policewala
Home Policewala JEE Mains में चतुर्थ वर्ष भी वाइब्रेंट एकेडेमी के छात्रों का धमाल,फिर से रैंक -1
Policewala

JEE Mains में चतुर्थ वर्ष भी वाइब्रेंट एकेडेमी के छात्रों का धमाल,फिर से रैंक -1

रायपुर
दिनांक 25/04/24 को JEE के द्वितीय चरण का परिणाम घोषित किया गया।जिसमे बिलासपुर वाइब्रेंट अकादमी के छात्र छात्राओं ने लगातार चतुर्थ वर्ष ऐतेहासिक परिणाम प्रस्तुत किया।
वाइब्रेंट अकादमी के अवनिश पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ टॉप करते हुए 99.969 परसेंटाइल,वेदांत ओटवानी ने 99.537 परसेंटाइल, दिव्यांस श्रीवास्तव ने 99.469
परसेंटाइल,एंजेल वाधवानी ने 98.285 परसेंटाइल, राहुल सिंह ने 98.26 परसेंटाइल ,सेला कार्तिकेय ने 98.22 परसेंटाइल ,कृष दुबे ने 96.87 परसेंटाइल, हर्ष अग्रवाल ने 96.78 परसेंटाइल ,प्रांजल प्रसाद ने 96.75परसेंटाइल , आशुतोष देवांगन ने 96.50 परसेंटाइल ,आदित्य साहू ने 96.03परसेंटाइल,क्षितिज माहेश्वरी ने 96.02, राघव शर्मा ने 95.83 परसेंटाइल, निखिल सोनी ने 95.814,परसेंटाइल, मानस महाजन ने 95.449,परसेंटाइल,शशांक सिंह ने 95.45 परसेंटाइल, अनुज अग्रवाल ने 95.25 परसेंटाइल, आयुष बसक ने 95.16 परसेंटाइल, अंशल शुक्ला ने 94.57 परसेंटाइल, भविष्य वर्मा ने 93.71 परसेंटाइल, दक्ष जैन ने 93.17 परसेंटाइलएवं , 20 अन्य छात्र छात्राओं ने 90 परसेंटाइल से ज्यादा नंबर प्राप्त कर अपने माता पिता,अपने शहर एवं संस्था का नाम उज्ज्वल किया।
संस्था के ब्रांच मैनेजर रौशन पाण्डेय ने बताया निरंतर प्रत्येक वर्ष संस्था छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्रों से आये छात्रों के उज्ज्वल भविष्य बनाने हेतु कार्य करते आरही है जिसका प्रतिबिम्ब छात्रों के परिणाम स्वरूप नजर आरहा है,गत वर्ष सौरभ वर्मा ने छत्तीशगढ़ टॉप करते हुए आल इंडिया 127 रैंक प्राप्त किया साथ ही साथ अन्य 16 छात्रों ने भी अलग अलग अग्रणी IIT प्राप्त किया था,2021 एवं 2020 में सान्या मित्तल एवं शिखर अग्रवाल ने क्रमशः 365 एवं 247 रैंक प्राप्त किया था,
संस्था के प्रख्यात शिक्षक श्री दीपक तिवारी मैथ्स एवं श्री विवेक सिंह, अन्य सभी शिक्षिकों ने बच्चों के ऐसे परिणाम की तारीफ की साथ ही संरक्षक श्री ऋषि केशरी,श्री विवेक शर्मा,श्री सनी केशरी,रतनेश केशरी ने भी ऐसे रिकॉर्ड परिणाम की तारीफ करते हुए प्रत्येक वर्ष और बेहतर परिणाम देने का आह्वाहन किया तथा छात्रों उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
( राष्ट्रीय ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...