- Share
- थाना बाकल पुलिस की लगातार पांचवीं सफलता दो साल से गुमशुदा लड़की को जिला जबलपुर से सकुशल दस्तयाब किया&url=https://policewala.org.in/?p=44446" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- थाना बाकल पुलिस की लगातार पांचवीं सफलता दो साल से गुमशुदा लड़की को जिला जबलपुर से सकुशल दस्तयाब किया https://policewala.org.in/?p=44446" target="_blank" rel="nofollow">
पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे गुम बालक बालिका की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बाकल पुलिस ने सूचनाकर्ता पिता सुमेरचंद्र जैन निवासी बाकल ने दो साल पहले थाना बाकल की बेटी आशी पिता सुमेरचंद्र जैन उम्र 20 साल निवासी ग्राम बाकल थाना बाकल गुमने कि रिपोर्ट पर गुम इँसान क्र 26/23 की गुम इंसान कायम कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्परता से जांच शुरू की और विभिन्न संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। तकनीकी और मानवीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना बाकल पुलिस टीम ने गुमशुदा लड़की आशी जैन थाना बाकल को बड़ा जैन मंदिर करमेता थाना माढ़ोताल जिला जबलपुर दस्तयाब किया जाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया है जिससे गुमशुदा के परिवार में खुशी का महौल है ।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल प्रधान आरक्षक शिव ठाकुर, आरक्षक राजभान
रिपोर्ट जितेंद्र मिश्रा कटनी
Leave a comment