Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">रॉयल्टी में हेराफेरी का बड़ा खुलासा: खदान शहपुरा डिंडौरी में, लोडिंग दिखी उमरिया, शहडोल में</span>
Policewala

रॉयल्टी में हेराफेरी का बड़ा खुलासा: खदान शहपुरा डिंडौरी में, लोडिंग दिखी उमरिया, शहडोल में

 

 

शारदा राय पर फर्जी लोकेशन डालकर शासन को टैक्स में करोड़ों की चपत पहुंचाने के गंभीर आरोप, शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

डिंडौरी जिले में शासन को राजस्व में चूना लगाने का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है, जिसमें शारदा राय नामक व्यक्ति पर खदान की वास्तविक स्थिति को छुपाकर गिट्टी रॉयल्टी में रेत परिवहन करने और शासन को करोड़ों रुपये की क्षति पहुंचाने के आरोप लगे हैं।

शिकायतकर्ता सोनू पटेल, निवासी ग्राम बघराजी, थाना व तहसील कुंडम, जिला जबलपुर ने इस संबंध में कलेक्टर डिंडौरी को एक लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में बताया गया है कि शारदा राय पिता सीताचरण राय के नाम पर ग्राम शक्ति, थाना शहपुरा, जिला डिंडौरी में 2.840 हेक्टेयर क्षेत्र में पत्थर की खदान स्वीकृत है। लेकिन शारदा राय द्वारा लोडिंग की असली जगह शक्ति शहपुरा को छुपाकर गलत लोकेशन बाका चंदिया जिला उमरिया दर्शाई जाती रही।

यह हेराफेरी ई-टीपी (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजिट पास) प्रणाली का गलत इस्तेमाल करके की गई, जिससे रॉयल्टी का विवरण रेत के नाम पर गिट्टी की तरह तैयार होता रहा। मोबाइल पर आने वाले ई-टीपी संदेशों में भी यह भ्रम बना रहा, जिससे विभागीय अधिकारी भी गुमराह हुए और अवैध परिवहन पर कार्रवाई नहीं हो पाई।

शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि रॉयल्टी की 49 प्रतियां ऑनलाइन प्राप्त कर साक्ष्य सहित प्रस्तुत की गई हैं। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

विभागीय लापरवाही पर सवाल:
यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि विभागीय उदासीनता और मिलीभगत की ओर भी इशारा करता है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस तरह की गड़बड़ियों पर आंख मूंदे रहते हैं और उन्हें केवल अपने हिस्से के ‘फायदे’ से मतलब होता है।

अब देखना यह होगा की
क्या जिला प्रशासन इस गंभीर मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ ठोस कदम उठाएगा?
या फिर यह मामला भी बाकी मामलों की तरह फाइलों में दफ्न हो जायेगा।

Related Articles

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...